Cow Smugglers Arrested In Bijapur: गौ वंश तस्करों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 7 लोगों को किया गिरफ्तार, कब्जे से 83 मवेशी बरामद
Cow Smugglers Arrested In Bijapur: गौ वंश तस्करों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 7 लोगों को किया गिरफ्तार, कब्जे से 83 मवेशी बरामद
Cow Smugglers Arrested In Bijapur/ Image Credit: IBC24
- गौ वंश तस्करों के खिलाफ पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई।
- 7 तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
- तस्करों के कब्जे से बरामद किए गए 83 मवेशी।
बीजापुर: Cow Smugglers Arrested In Bijapur: तेलंगाना राज्य के तस्करों द्वारा बीजापुर जिले के मिनकापल्ली जंगल रास्ते से गौवंशी पशुओं को हांककर एटुनगरम, तेलंगाना की ओर ले जाते हुए पकड़ा गया। उनके कब्जे से छुड़ाए गये 83 मवेशियों को एसडीएम भोपालपटनम द्वारा जारी आदेश के परिपालन में ग्राम पंचायत मद्देड़ कांजी हाउस में सुरक्षित रखा गया। थाना मद्देड़ में गौ तस्करों के विरूद्ध छ.ग. कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 एवं पशु क्रुरता अधिनियम 1960 के तहत् कार्यवाही की गई है।
पुलिस ने 7 तस्करों को किया गिरफ्तार
Cow Smugglers Arrested In Bijapur: जानकारी के अनुसार थाना मद्देड़ मे मुखबीर से सूचना मिली कि, मवेशी तस्करों के द्वारा मिनकापल्ली- तारलागुड़ा के जंगल रास्ते से गौ वंशी पशुओं को हांककर एटुनगरम तेलंगाना राज्य की ओर ले जाया जा रहा है। मुखबिर से मिली मिलते ही थाना मद्देड़ बल के द्वारा ग्राम मिनकापल्ली के पास जंगल के रास्ते पशुओं को हांककर ले जाते हुए मवेशी तस्करों को पकड़ा गया, 7 लोगों को पकड़ा गया जिस पर कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

Facebook



