Police took two major actions in two days

Balod News: दो दिनों में पुलिस ने की दो बड़ी कार्रवाई, गांजे की तस्करी कर रहे 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Balod News: दो दिनों में पुलिस ने की दो बड़ी कार्रवाई, गांजे की तस्करी कर रहे 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Edited By :   September 27, 2023 / 03:14 PM IST

मोहनदास मानिकपुर, बालोद:

Ganja Smuggler Arrested: बालोद जिला स्थित पुरूर थाना क्षेत्र में पुरूर थाना पुलिस ने मादक पदार्थों का अवैध रूप से परिवहन करते हुए दो दिनों में दो कार्रवाई की और कुल 29 किलोग्राम 640 ग्राम गांजा जब्त किया है साथ ही इस कार्य के लिए प्रयुक्त एक कार व एक स्कूटी को भी जब्त किया है। वहीं इस पूरे मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

Read More: Gold-Silver Price Today: अनंत चतुर्दशी से पहले फिर सोने-चांदी के दाम में आई बड़ी गिरावट, यहां देखें ताजा का ताजा रेट

दो आरोपियों द्वारा ले जाया जा रहा था

जब्त किए गए गांजे की अनुमानित कीमत 2 लाख 96 हजार 400 रुपए आंकी गई है। गांजे को चारामा से रायपुर की ओर ले जाने के दौरान पुरूर के चौक में पुलिस ने इन्हें पकड़ा है। पहले मामले में एक कार के डिक्की में 21 किलोग्राम 640 ग्राम गांजे को अलग -अलग पैकेट में भरकर दो आरोपियों के द्वारा ले जाया जा रहा था, जहां दोनों ही आरोपी माना रायपुर के निवासी बताए जा रहे हैं।

Read More: Anuppur News: जमानत से पहले हुई कैदी की मौत, परिजनों ने लगाए कई गंभीर आरोप, घटनास्थल पर तैनात किए गए पुलिसबल

Ganja Smuggler Arrested: वहीं दूसरे मामले में एक स्कूटी के डिक्की में 8 किलोग्राम गांजे को दो आरोपियों के द्वारा ले जाया जा रहा था जहां स्कूटी में सवार दोनों ही आरोपी उत्तर प्रदेश निवासी है। मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने यह कार्रवाई की। बताया गया कि दोनों गांजा तस्करी से जुड़े आरोपी कांकेर क्षेत्र से गांजा परिवहन करने ज्यादातर इसी मुख्य मार्ग का उपयोग करते हैं।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp