‘रिश्वत नहीं देने पर पुलिसकर्मियों ने पहले पीटा, फिर साफ कराया टॉयलेट’ सैकड़ों लोगों ने किया थाने का घेराव

'रिश्वत नहीं देने पर पुलिसकर्मियों ने पहले पीटा, फिर साफ कराया टॉयलेट'! 'Policemen beat first for not paying bribe, then got toilet cleaned'

Modified Date: November 29, 2022 / 07:51 pm IST
Published Date: September 20, 2021 11:09 pm IST

बलौदाबाजार: जिले के पलारी थाना प्रभारी सीआर चंद्रा पर महिला और उसके दो मासूम बच्चों की थाने में पिटाई का आरोप लगा है। पीड़ितों ने थानेदार पर आरोप लगाया है कि रिश्वत नहीं देने पर उनके साथ मारपीट कर शौचालय की सफाई तक कराई गई। इस आरोप से भड़के पीड़ित के परिजन और सैकड़ों लोगों ने थाने का घेराव कर दिया।

Read More: चेहरे का बहाना…रमन पर निशाना! बार-बार रमन सिंह को टारगेट क्यों कर रहे हैं मुख्यमंत्री?

दरअसल, सांवरा डेरा में रहने वाली महिला ने अपनी नाबालिग बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। लेकिन घर से नाराज होकर गई बेटी वापस लौट आई। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने उन्हें थाने बुलाया और मेडिकल टेस्ट कराने का दबाव बनाने लगा। फिर आरोप है कि थानेदार सीआर चंद्रा ने केस खत्म करने के लिए 20 हजार रुपए की मांग की और जबरन थाने में बिठाए रखा। वकील चंचला चौबे को जब इस बात का पता चला तो उसने मां-बेटी को थाने से छुड़ाया। लेकिन दूसरे ही दिन पुलिस ने फिर से पीड़ित परिवार के दोनों बच्चों को उठा लिया और उन्हें छुड़ाने आई उनकी मां के साथ भी मारपीट की। घटना से गुस्साए लोगों ने पहले थाने का घेराव किया।

 ⁠

Read More: गूगल से नंबर सर्च कर शख्स ने सीएम भूपेश को किया कॉल, दो दिन बाद मांग हुई पूरी

बलौदाबाजार से DSP मौके पर पहुंचे और किसी तरह मामला शांत हुआ। फिर दूसरे दिन थानेदार पर कार्रवाई की मांग करते हुए ग्रामीण फिर से बलौदाबाजार पहुंचे। वहां एडिशनल एसपी ने मामले में जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Read More: पूर्व विधायक डॉ.विमल चोपड़ा सहित 8 लोगों को सजा, अवैध शराब के प्रदर्शन के दौरान धारा 144 का उल्लंघन का मामला


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"