राजधानी के हुक्काबारों पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, चितवन के बाद अब इस कैफे में दी दबिश, संचालक को किया गिरफ्तार
Police's swift action on hookah bars in the capital, now raids in this cafe
रायपुरः hookah bars in the capital सीएम भूपेश बघेल के आदेश के बाद राजधानी रायपुर समेत प्रदेश भर के हुक्काबारों पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी बीच आज राजधानी के तेलीबांधा थाना पुलिस ने DK कैफे पर दबिश दी। पुलिस ने कैफे से 5 हुक्का पॉट, जर्दा युक्त रॉ मटेरियल, इलेक्ट्रॉनिक सिगड़ी बरामद किया है। वहीं पुलिस ने DK कैफे के संचालक रित्विज उपाध्याय को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
read more : कल से होगी छठ महापर्व की शुरुआत, नोट कर लें नहाए-खाए, खरना और अर्घ्य देने की सही तारीखें
hookah bars in the capital बता दें कि रविवार के दोपहर को ही पुलिस ने समता कॉलोनी इलाके में स्थित चितवन कैफे में पुलिस ने दबिश दी थी, जहां से पुलिस ने बड़ी संख्या में हुक्का पॉट, फ्लेवर, नशीले पदार्थ जब्त किया है। इसके साथ ही पुलिस ने कैफे संचालक समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Facebook



