IBC24VandeBharat: पूर्व विधायक बृहस्पत सिंह के बयानों पर सियासी बवाल, सीधे-सीधे कांग्रेस के सीनियर नेताओं पर साध रहे निशाना?

Raipur News: आरोप पर बहस के दो मुद्दे हैं, क्या आरोप सही हैं, कांंग्रेस में वाकई ऐसा हो रहा है या बहस इस बात पर भी है कि आरोप लगाने वाले बृहस्पत का मकसद क्या है ?

IBC24VandeBharat: पूर्व विधायक बृहस्पत सिंह के बयानों पर सियासी बवाल, सीधे-सीधे कांग्रेस के सीनियर नेताओं पर साध रहे निशाना?

IBC24VandeBharat

Modified Date: November 9, 2025 / 12:03 am IST
Published Date: November 9, 2025 12:03 am IST
HIGHLIGHTS
  • बृहस्पत सिंह के बयानों पर सियासी बवाल
  • दावा किया कि कांग्रेस जिलाध्यक्षों के दावेदारों से पैसे मांगे जा रहे
  • बीजेपी के लिए बड़ा सियासी मौका

रायपुर: Raipur News, बीते 3 दिनों में कांग्रेस और कांग्रेसियों लेकर पूर्व विधायक बृहस्पत सिंह के बयानों पर सियासी बवाल मचा है…वो सीधे-सीधे कांग्रेस में सीनियर नेताओं पर निशाना साध रहे हैं…पहले कहा प्रदेश के दिग्गजों की मुख्यमंत्री बनने की चाह ने पार्टी को हार दिलाई…तो अब दावा किया कि कांग्रेस जिलाध्यक्षों के दावेदारों से पैसे मांगे जा रहे हैं…आरोप पर बहस के दो मुद्दे हैं, क्या आरोप सही हैं, कांंग्रेस में वाकई ऐसा हो रहा है या बहस इस बात पर भी है कि आरोप लगाने वाले बृहस्पत का मकसद क्या है ?

कांग्रेस से निष्कासित पूर्व विधायक बृहस्पत सिंह ने एक बार फिर कांग्रेस के सीनियर नेताओं को टार्गेट करते हुए, ऐसा कुछ कहा जिस पर सियासी बहस छिड़ गई, पहले छत्तीसगढ़ में सीनियर नेताओं की CM पद की रेस और अब कांग्रेस में टिकट बेचे जाने का गंभीर आरोप….बृहस्पत सिंह का आरोप है कि कांग्रेस सह-प्रभारी जरिता लैतफलांग…पार्टी के जिलाध्यक्ष बनाने के लिए पैसों की मांग करते हैं…बृहस्पत का दावा है कि सरगुजा संभाग में नए जिला अध्यक्षों के नियुक्ति के लिए पैसा मांग जा रहा है ? जाहिर है बृहस्पत के कांग्रेस और कांग्रेसियों पर लगाए जा रहे आरोप, बीजेपी के लिए बड़ा सियासी मौका है…कांग्रेस को कटघरे में खड़ा करने का…प्रदेश को डिप्टी CM विजय शर्मा ने कहा कि ये सब तो कांग्रेस में चलता रहता है…

वापसी के असफल प्रयास कर रहे बृहस्पत सिंह

तो वहीं कांग्रेसी ने बृहस्पत सिंह पर पलटवार करते हुए नसीहत दी है कि वो पार्टी ने निकाले जा चुके हैं, वापसी के असफल प्रयास कर रहे हैं, ऐसे बयानों से उनकी वापसी नहीं होगी…

 ⁠

Raipur News वैसे ये कांग्रेस में इस तरह के आरोप पहली बार नहीं लगाए गए हैं…विधानसभा चुनावों के वक्त भी पैसे लेकर टिकट देने के आरोप लगते रहे हैं लेकिन इस बार कांग्रेस से निष्कासित पूर्व विधायक ने सीधे-सीधे संगठन में जिलाध्यक्षों के नियुक्ति के लिए भी पैसे लेने का गंभीर आरोप लगाए हैं…सवाल ये है कि क्या आरोप सच है या फिर ये वाकई पार्टी में एंट्री ना मिलने की खीज है ?


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com