एकाएक बढ़ गई यहां की आबादी… पता चला तो हर किसी के उड़ गए होश, जानिए क्या है पूरा मामला
एकाएक बढ़ गई यहां की आबादी... पता चला तो हर किसी के उड़ गए होशः Population increased one by one in Rajpur block of Balrampur district
बलरामपुरः अगर किसी क्षेत्र की आबादी अचानक 6 हजार से अधिक बढ़ जाए तो हैरानी तो होगी। कुछ ऐसा ही हुआ है बलरामपुर जिले के राजपुर विकासखंड में जहां सभी गांव में किसानों की आबादी अचानक बढ़ गई। कृषि विभाग के अधिकारी इस बात का खुलासा करते हुए खुद हैरान है।
दरअसल, पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को हर साल 6 हजार रुपय दिया जाता है। कुछ दिनों में ही सम्मान निधि की किस्त जारी हो जाएगी। उससे पहले बलरामपुर जिले के राजपुर में एकाएक किसानों की संख्या कई हजार बढ़ गई है। मामले पर अधिकारी सॉफ्टवेयर की गलती बता रहे हैं, जिसकी वजह से ऐसा हो सकता है। फिलहाल कृषि विभाग की टीम अब इन बढ़े हुए किसानों के नाम को विलोपित करने में लग गई है।
Read more : मध्यप्रदेश का शहर संग्राम.. किसके पक्ष में आरक्षण का पलड़ा?

Facebook



