Bemisal Bastar IBC24: विकास की नई कहानी लिख रहा बस्तर, प्रधानमंत्री सड़क योजना से खुले विकास के नए रास्ते
Pradhan Mantri Sadak Yojana | Bemisal Bastar IBC24: नक्सलवाद का पर्याय बन चुके बस्तर की विकास गाथा में प्रधानंत्री ग्राम सड़क योजना ने बड़ा रोल निभाया।
Bemisal Bastar IBC24: रायपुर। वैसे तो धरती को स्वर्ग कहा जाता है, लेकिन अगर बस्तर को छत्तीसगढ़ का स्वर्ग कहा जाए तो ये कहीं भी गलत नहीं होगा। बस्तर दुनिया भर में सिर्फ वनों के लिए नहीं बल्कि अपनी अनूठी सममोहक संस्कृति के लिए पहचाना जाता है। यहां के आदित जनजातियों की परंपराएं, लोकगीत, लोक नृत्य, स्थानीय भाषा, शिल्प एवं लोक कला की पूरी दुनिया कायल है। आज आईबीसी 24 ये जानने की कोशिश कर रहा है कि सरकार की सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा या नहीं। बता दें कि आईबीसी 24 सदा से जनता की आवाज और जनहित की बात सरकार तक पहुंचाने का माध्यम बना है और हमेशा इस बात पर अडिग रहेगा कि ‘सवाल आपका है’।
नक्सलवाद का पर्याय बन चुके बस्तर की विकास गाथा में प्रधानंत्री ग्राम सड़क योजना ने बड़ा रोल निभाया। दुर्गम इलाकों तक पहुंच बढ़ी। सड़कों का जाल बिछा तो विकास और सुविधाओं की नई नई इबारत लिखी जाने लिखी, जहां कभी बेबसी रेंगती थी ,वहा अब चम चमचमाती सड़कों ने विकास के सारे रास्ते खोल दिये हैं। आज हम जिस जगह पक्की सड़क पर खड़े हैं ये सड़क उन लाल गलियारों में बनी जहां नक्सलियों की तूती बोला करती थी। नारायणपुर जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 337 किमी की 98 सड़के प्रस्तावित की गई, जिसमें 92 सड़कों को पूरा कर लिया गया है।
Bemisal Bastar IBC24: नक्सल प्रभावित नारायणपुर के ग्रामीण अंचलों में पक्की सड़को का निर्माण करना विभाग के लिए सबसे बड़ी चुनौती थी। नक्सलवाद इन इलाकों के विकास में सबसे बड़ा रोड़ा था। जब विभाग ने सड़क निर्माण कार्य शुरू कराया तो ,नक्सली हत्या आगजनी जैसी घटनाओं को अंजाम देते और ग्रामीणों की उम्मीदों पर पानी फेर देते। ऐसे में कार्य पूर्ण करवाने का बीड़ा यंहा नक्सल मोर्चे में तैनात जवानों ने अपने कंधे पर ले लिए जवानो ने लगातार सड़क सुरक्षा अभियान चलाया और नतीजा सबके सामने है।

Facebook



