विपक्ष के हंगामे के बीच विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, संसदीय कार्य मंत्री बोले- 3 दिनों में विपक्ष ने पार की सारी हदें
विपक्ष के हंगामे के बीच विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगितः Proceedings of Chhattisgarh Assembly adjourned indefinitely
रायपुरः Chhattisgarh Assembly adjourned छत्तीसगढ़ विधानसभा में तीसरे दिन भारी हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है। सत्र के तीसरे दिन विपक्ष कानून व्यवस्था के साथ आरक्षण और धर्मांतरण के मुद्दे पर लगातार हंगामा करते रहे। जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने अनिश्चित काल के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी।
Chhattisgarh Assembly adjourned तीसरे दिन की कार्रवाई में पहले नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल सहित सदन में मौजूद सभी लोगों ने चरणदास महंत के अध्यक्ष पद पर चार साल होने पर बधाई दी। इसके अलावा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी बधाई दी। वहीं आज एक बार फिर प्रश्नकाल में सवाल-जवाब का सिलसिला शुरू हुआ, जहां फिर से विपक्ष ने सत्तापक्ष पर जमकर हल्ला बोला और एक के बाद एक कई सवालों के जवाब मांगे। भारी हंगामें को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने अनिश्चित काल के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी।
संसदीय कार्य मंत्री बोले- विपक्ष में पार कर दी सारी हदें
विस कार्यवाही तीसरे दिन ही स्थगित होने को लेकर संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि 3 दिनों में विपक्ष ने सारी हदें पार की। विपक्ष अपना आपा खो चुका हैं। उन्होंने कहा कि आसंदी पर कागज फाड़कर फेंकना निंदनीय है। CM भूपेश बघेल से BJP घबराई हुई है।

Facebook



