IPS and IFS officers transferred in Sikkim

तबादलों का दौर जारी! इस राज्य में हुए IPS सहित IFS अ​फसरों के थोकबंद तबादले, मिली नवीन पदस्थापना, यहां देखें पूरी सूची

IPS and IFS officers transferred in Sikkim : राज्य में आईएएस-आईपीएस आईएफएस सहित राज्य प्रशासन सेवा अधिकारियों के तबादले किए गए हैं।

Edited By :   Modified Date:  January 4, 2023 / 03:58 PM IST, Published Date : January 4, 2023/3:57 pm IST

IPS and IFS officers transferred in Sikkim : नई दिल्ली। देश में आईएएस और आईपीएस अफसरों के तबादलों का दौर जारी है। इसी बीच आईएएस-आईपीएस अधिकारी सहित राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारियों के तबादले किए गए थे। इसी बीच एक बार फिर से आईएएस अधिकारियों को नवीन पदस्थापना सौंपी गई है।साथ ही कुछ को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। जिसके लिए सूची जारी कर दी गई है। राज्य में आईएएस-आईपीएस आईएफएस सहित राज्य प्रशासन सेवा अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। सिक्किम सरकार द्वारा में तत्काल प्रभाव से पदभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।

read more : बेटा दारू पीकर रोज-रोज करता था दंगा, गुस्साए मां-बाप और भाई ने मिलकर कर दिया ये कांड 

जारी सूची के तहत आईएएस राहुल के को विशेष सचिव वित्त विभाग नियुक्त किया गया है।
आईएएस तुषार गजानन निखारे को डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर गंगतोक नियुक्त किया गया।
कर्मा नामग्याल भूटिया, सचिव स्किल डेवलपमेंट डिपार्टमेंट को अतिरिक्त प्रभार सौंपते हुए उन्हें श्रम विभाग सचिव नियुक्त किया गया है।
इसके अलावा आईएएस रविंद्र तेलांग को अतिरिक्त मुख्य सचिव शिक्षा विभाग नियुक्त किया गया है।
डी आनंदन को ग्रामीण विकास विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है।
साथ ही सीएस राव, सदन कुमार तमांग, आईपीएस सुधाकर राव, आईपीएस अमरेंद्र कुमार सिंह सहित शिवांगी तिवारी को नवीन पदस्थापना सौंपी गई है। इसकी सूची जारी कर दी गई है।

 

 

 

 

 

 

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें