7वें वेतनमान के एरियर्स की भुगतान को लेकर अड़े रविवि के कर्मचारी, आमसभा में बनेगी आंदोलन की रणनीति

PRSU worker Strike: दोपहर 2 बजे यूनिवर्सिटी में आमसभा करेंगे। जिसमें कर्मचारी रणनीति तैयार करेंगे और अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतरेंगे

  •  
  • Publish Date - May 4, 2022 / 10:53 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

रायपुर। PRSU Employee Strike :  पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी के कर्मचारी फिर से हड़ताल करने वाले हैं। हड़ताल से पहले आज दोपहर 2 बजे यूनिवर्सिटी में आमसभा करेंगे। जिसमें कर्मचारी रणनीति तैयार करेंगे और अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतरेंगे।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

यह भी पढ़ें:  ‘जहां भी लाउडस्पीकर पर सुनाई दे अजान, तो वहां करें हनुमान चालीसा का पाठ’, मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने किया ऐलान

PRSU Employee Strike : आपको बात दें कर्मचारी संगठन ने हड़ताल के लिए एक बार फिर मांग पत्र तैयार किया हैं। मांग पत्र में 7वें वेतनमान के चौथे किस्त के एरियर्स की भुगतान को प्रमुख रूप से रखा गया हैं। सभी कर्मचारी आज पूरी सहमति से हड़ताल की तारीख तय करेंगे।

यह भी पढ़ें: केरल के पूर्व सीएम ओमन चांडी के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला, सीबीआई ने आधिकारिक आवास ‘क्लिफ हाउस’ का किया निरीक्षण

PRSU Employee Strike :  दूसरी ओर रविवि के कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से परीक्षा प्रभावित हो सकता है। वहीं कई काम ठप्प हो जाएगा। गौरतलब है कि इससे पहले भी विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने कई बार हड़ताल किया हैं। जिससे छात्रों की पढ़ाई और यूनिवर्सिटी के कई अहम काम प्रभावित हुए हैं।

यह भी पढ़ें: सीएम का एजेंडा सेट… बीजेपी अपसेट! क्या भाजपा के पास सरकार की इस मजबूत देसी सरकार वाली छवि का कोई विकल्प है?