Raipur News: वर्ल्ड ब्रेस्टफीडिंग वीक पर श्री नारायणा हॉस्पिटल में जनजागरूकता कार्यक्रम, नवप्रसूताओं को दी गई स्तनपान के सही तरीकों की जानकारी

Raipur News: वर्ल्ड ब्रेस्टफीडिंग वीक पर श्री नारायणा हॉस्पिटल में जनजागरूकता कार्यक्रम, नवप्रसूताओं को दी गई स्तनपान के सही तरीकों की जानकारी

Raipur News: वर्ल्ड ब्रेस्टफीडिंग वीक पर श्री नारायणा हॉस्पिटल में जनजागरूकता कार्यक्रम, नवप्रसूताओं को दी गई स्तनपान के सही तरीकों की जानकारी

Raipur News

Modified Date: August 4, 2025 / 08:38 pm IST
Published Date: August 4, 2025 8:38 pm IST
HIGHLIGHTS
  • "लिक्विड गोल्ड" कहे जाने वाले मां के दूध की उपयोगिता पर दिया गया जोर
  • स्तनपान से मां और बच्चे दोनों को होते हैं स्वास्थ्य लाभ

रायपुर: Raipur News राजधानी रायपुर के देवेंद्र नगर स्थित श्री नारायणा हॉस्पिटल में सोमवार, 4 अगस्त को वर्ल्ड ब्रेस्टफीडिंग वीक (World Breastfeeding Week) के अंतर्गत नवप्रसूताओं के साथ एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। मेडिकल डायरेक्टर “डॉ. मेघा खेमका” के मुख्य आतिथ्य में इस वर्ष की थीम ‘”Priortise Breastfeeding Create Sustainable Support Systems” रही।

Read More: Har Ghar Tiranga Abhiyan: हर घर तिरंगा अभियान को सीएम धामी ने बताया जनांदोलन, उत्तराखंड वासियों से की ये खास अपील 

Raipur News इस कार्यक्रम के अवसर पर हॉस्पिटल की गायनेकोलॉजिस्ट डॉ. संजना खेमका ने बताया कि मां के दूध को विश्व का सर्वोत्तम आहार माना जाता है, उसे लिक्विड गोल्ड भी कह सकते हैं। जो पूर्णतया प्राकृतिक और बेहद ही अनमोल है और इसे कहीं और अन्यत्र तरीकों से बनाया या खरीदा नहीं जा सकता।

 ⁠

बच्चों को 6 माह की उम्र तक नियमित तौर पर ब्रेस्ट फीडिंग जरूर कराना चाहिए, लेकिन हमारे प्रांत में 3 साल तक के बच्चे अपनी माँ का दूध पीते हैं, ज्ञात हो कि मां अगर बच्चे को अपना दूध पिलाती है तो वह पोस्टपार्टम हेमरेज यानी ब्लीडिंग होने के खतरे, ब्रेस्ट कैंसर एवं गर्भाशय के कैंसर होने के खतरे से दूर रहती है।

Read More: Bihar Teacher Domicile Policy: पूरी हुई प्रदर्शनकारियों की मांग, शिक्षक बहाली में लागू हुई डोमिसाइल नीति, खुद सीएम ने किया ऐलान 

हॉस्पिटल की पीडियाट्रीशियन डॉ अंकिता पटेल ने इस अवसर पर कहा कि, “नवजात बच्चे को पूरे दिन प्रॉपर्ली सही समय पर ब्रेस्टफीडिंग कराने के लिए उसकी मां को, फैमिली से, और जहां डिलीवरी हो रही है वहां पर तथा फिर जब वह अपने काम पर वापस लौटे, तो उसके वर्कप्लेस पर सपोर्ट सिस्टम मिलना चाहिए जिससे बच्चे की सेहत अच्छी होगी और उसके शरीर का उचित विकास होगा।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।