Raigarh news: पूर्व सांसद को धमकी भरा पत्र भेजने वाला आरोपी पकड़ाया, जेल में बंद कैदी ने ही जान से मारने की दी थी धमकी
Accused who threatened to kill former MP arrested पूर्व सांसद को धमकी भरा पत्र भेजने वाला आरोपी पकड़ाया, जेल में बंद कैदी ने ही जान से मारने की दी थी धमकी
Accused who threatened to kill former MP arrested
Accused who threatened to kill former MP arrested: रायगढ़। जिले में स्थित जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के चेयरमैन व पूर्व सांसद नवीन जिंदल को धमकी भरा पत्र भेजने के मामले में पुलिस ने आरोपी पुष्पेंद्र चौहान को गिरफ्तार किया है। पुष्पेंद्र चौहान बिलासपुर सेंट्रल जेल में बंद था। सोमवार को पुलिस उसे रिमांड पर लेकर रायगढ़ आई है। पूछताछ के लिए पुलिस ने जेएमएफसी कोर्ट से 15 दिन का रिमांड मांगा है।
read more: Jashpur News: नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने फैलाई दहशत, इस खौफनाक वारदात को दिया अंजाम
दरअसल, आरोपी पुष्पेंद्र चौहान ने 22 जनवरी को एक पत्र रजिस्टर्ड डाक से भेजा था, जिसमें 48 घंटे के भीतर 5 मिलियन ब्रिटिश पाउंड नहीं देने पर जेएसपीएल के चेयरमैन नवीन जिंदल को जान से मारने की धमकी दी गई थी। जेएसपीएल रायगढ़ को 22 जनवरी को यह पत्र मिला जिसके बाद प्रबंधन की ओर से जेएसपीएल के महाप्रबंधक सुधीर राय ने कोतरा रोड थाने में एफ आई आर दर्ज कराई थी। खास बात यह है कि पत्र बिलासपुर सेंट्रल जेल से लिखा गया था और भेजने वाले की जगह आई जुनार लिखा हुआ था।
जांच में पता चला है कि प्रेषक बंदी क्रमांक 4563-17 पुष्पेंद्र चौहान है जो कि बिलासपुर सेंट्रल जेल में बैंक लूट के मामले में विरुद्ध है। पुलिस ने मामले में धारा 394 506 के तहत मामला दर्ज किया था। पुलिस का कहना है कि पुष्पेंद्र चौहान को रिमांड पर लेकर इस संबंध में पूछताछ की जाएगी। प्रथम दृष्टया आरोपी ने पत्र लिखना कबूल किया है।

Facebook



