Raigarh Assembly Elections 2023: इस सीट पर निर्दलियों ने बिगाड़ा बीजेपी कांग्रेस का राजनीतिक समीकरण, दोनों ही पार्टियों ने किए ये दावें

Raigarh Assembly Elections 2023: इस सीट पर निर्दलियों ने बिगाड़ा बीजेपी कांग्रेस का राजनीतिक समीकरण, दोनों ही पार्टियों ने किए ये दावें

Raigarh Assembly Elections 2023: इस सीट पर निर्दलियों ने बिगाड़ा बीजेपी कांग्रेस का राजनीतिक समीकरण, दोनों ही पार्टियों ने किए ये दावें

Raigarh Assembly Elections 2023

Modified Date: November 14, 2023 / 04:47 pm IST
Published Date: November 14, 2023 4:47 pm IST

रायगढ़, अविनाश पाठक:

Raigarh Assembly Elections 2023 : रायगढ़ विधानसभा सीट में निर्दलीय केंडीडेट्स के साथ-साथ जनता कांग्रेस ने भाजपा कांग्रेस का राजनैतिक समीकरण बिगाड़ दिया है। निर्दलीय जिस तरह से क्षेत्र में जनसंपर्क कर रहे हैं उससे भाजपा व कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के वोट बैंक डेमेज होना तय है। ऐसे में इस सीट पर हार जीत का अंतर बेहद कम होगा।

India News Today 14 November Live Update : चुनावी प्रचार का आखिरी दौर, झाबुआ पहुंचे पीएम मोदी, जनसभा को कर रहें संबोधित 

 ⁠

 भाजपा व कांग्रेस की बढ़ी मुसीबत

1 रायगढ़ विधानसभा सीट में इस बार प्रत्याशियों की अधिक संख्या ने भाजपा कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा दी है। इस सीट पर 12 निर्दलीय प्रत्याशी हैं, जबकि जनता कांग्रेस ने भी मजबूत केंडीडेट चुनावी मैदान में उतारा है। निर्दलीय प्रत्याशी शंकरलाल अग्रवाल भाजपा व कांग्रेस के लिए मुसीबत बने हुए हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि अग्रवाल समाज का होने की वजह से ये दोनों ही कैंडीडेट अग्रवाल समाज का वोट हासिल करेंगे। जिससे भाजपा व कांग्रेस दोनों को ही नुकसान उठाना पड़ेगा। निर्दलीय प्रत्याशी गोपिका गुप्ता और पूर्व महापौर व किन्नर मधु बाई ने जेसीसीजे से चुनावी मैदान में उतरकर रही सही कसर पूरी कर दी है। ऐसे में भाजपा व कांग्रेस दोनों का चुनावी समीकरण बिगड़ गया है।

CG BJP Suspension In Raigarh: ओपी के खिलाफ ताल ठोंकने वाली BJP की महिला नेत्री पति समेत पार्टी से निष्कासित.. बताया था “आत्मसम्मान की लड़ाई”

निर्दलियों से कांग्रेस को नहीं है कोई नुकसान

खुद निर्दलीय प्रत्याशियों का दावा है कि वे जीतने के लिए चुनावी समर में उतरे हैं और बड़ी संख्या में वोट हासिल करने वाले हैं। इधऱ भाजपा व कांग्रेस इस बात से इत्तेफाक नहीं रखती उनका कहना है कि रायगढ़ की जनता ने कभी भी विधानसभा चुनाव में निर्दलीयों का साथ नहीं दिया है। कांग्रेस का दावा है कि निर्दलियों से कांग्रेस को कोई नुकसान नहीं होने वाला है। कांग्रेस इस सीट पर पूरी मजबूती से चुनाव लड़ रही है और नतीजे कांग्रेस के पक्ष में आएंगे।

Raigarh Assembly Elections 2023: वहीं इधऱ भाजपा का भी कहना है कि रायगढ़ के वोटर शिक्षित वोटर हैं और वो भाजपा जैसे बडे राजनैतिक दल के साथ जाना चाहेंगे। ऐसे में भाजपा को निर्दलीयों या फिर जेसीसीजे जैसी पार्टियों से कोई नुकसान नहीं होने वाला है। इस सीट पर भाजपा बहुमत के साथ चुनाव जीतने जा रही है।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में