Raigarh News: दोस्त बना जानी दुश्मन.. अपने ही दोस्त के साथ किया खौफनाक कांड, जानकर कांप उठेगी रूह
दोस्त बना जानी दुश्मन.. अपने ही दोस्त के साथ किया खौफनाक कांड, जानकर कांप उठेगी रूह Man stabbed his own friend to death
Man stabbed his own friend to death
रायगढ़। शहर से लगे गुड़गहन गांव में चाकू से एक युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है। घटना जूटमिल थाना क्षेत्र की है। हत्या का आरोपी युवक और मृतक दोनों दोस्त थे और गांव के रहने वाले हैं। पुलिस आरोपी युवक के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना कर रही। हत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है।
read more: उम्र से बड़ी लड़की को प्यार में फंसाने के लिए फेंका जाल, गर्भवती होने पर कर दिया ये कांड
दरअसल जूटमिल थाना क्षेत्र के गढ़उमरिया गांव के 27 वर्षीय परमेश्वर साव की सोमवार की रात हत्या हो गई। मृतक के चचेरे भाई ने जूटमिल थाना पहुंच कर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई। बताया जाता है कि आरोपी सीनू साव ने गुड़गहन गांव में परमेश्वर साव की पेट में चाकू से गहरा वार किया, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। घटना रात की बताई जा रही है। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। आरोपी अपने कुछ साथियों के साथ सोमवार की शाम गुड़गहन गया था, उस दौरान परमेश्वर साव भी उसके साथ था। आरोपी सीनू साव भी गढ़ उमरिया का रहने वाला है।
read more: मध्यप्रदेश के इस जिले में वर्षो से जलसंकट की मार झेल रहे बाशिंदे
गांव के लोगों का कहना है कि किस कारण से हत्या किया गया है इसका पता नहीं चल पाया है। जूटमिल पुलिस ने इस मामले में आरोपी सीनू साव के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर लिया। पुलिस का कहना है कि सीनू साव के द्वारा चाकू मारकर परमेश्वर साव की हत्या करने की बात सामने आई है। हत्या का कारण पता नहीं चल पाया है, मामले की विवेचना की जा रही है।

Facebook



