Protest against bad results of BA, BSC in Raigarh

Raigarh News: बीए, बीएससी के नतीजे खराब होने से नाराज छात्र-छात्राओं ने यूनिवर्सिटी में जमकर किया हंगामा, NSUI के नेतृत्व में प्रबंधन के खिलाफ की नारेबाजी

Raigarh News: बीए, बीएससी के नतीजे खराब होने से नाराज छात्र-छात्राओं ने यूनिवर्सिटी में जमकर किया हंगामा, NSUI के नेतृत्व में प्रबंधन के खिलाफ की नारेबाजी Protest against bad results of BA, BSC in Raigarh

Edited By :   Modified Date:  July 18, 2023 / 02:42 PM IST, Published Date : July 18, 2023/2:28 am IST

रायगढ़ : Protest against bad results of BA, BSC in Raigarh नंद कुमार पटेल यूनिवर्सिटी से संबंधित कॉलेजों में बीए, बीएससी के नतीजे खराब होने से नाराज छात्र छात्राओं ने मंगलवार को नंदकुमार पटेल यूनिवर्सिटी के सामने जमकर हंगामा मचाया। छात्र-छात्राओं ने एनएसयूआई के नेतृत्व में यूनिवर्सिटी प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की और विरोध जताया। छात्र-छात्राओं का कहना था कि इस बार बीए बीएससी के प्रश्न पत्रों में कई तरह की त्रुटियां सामने आई है। उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन भी सही तरीके से नहीं हुआ है जिसकी वजह से नतीजे बेहद खराब आए हैं।

Harda News: शॉर्ट सर्किट की वजह से इलेक्ट्रॉनिक शौरूम में लगी भीषण आग, लाखों रूपये के इलेक्ट्रॉनिक आइटम हुए जलकर खाक

Protest against bad results of BA, BSC in Raigarh यूनिवर्सिटी प्रबंधन को परीक्षा परिणाम आने के पूर्व भी एनएसयूआई के द्वारा आगाह किया गया था लेकिन उसके बाद भी यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने मूल्यांकन सही तरीके से नहीं कराया, जिसकी वजह से कई छात्र फेल हो गए हैं। ऐसे में उत्तर पुस्तिकाओं की ना सिर्फ फिर से जांच की जाए, बल्कि रिवैल्युएशन के लिए लिया जाने वाला शुल्क भी माफ किया जाए। मामले को लेकर एनएसयूआई ने यूनिवर्सिटी प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा है। यूनिवर्सिटी प्रबंधन का कहना है कि यूनिवर्सिटी के द्वारा उत्तर पुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन की व्यवस्था की गई है। छात्र संगठन फीस माफी की मांग कर रहे हैं जिसको लेकर चर्चा की जाएगी।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें