Raigarh News: छत्तीसगढ़ में बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, 18 आरोपियों के कब्जे से 52 चोरी की गाड़ियां बरामद, मास्टरमाइंड राजा खान पकड़ा गया
Raigarh News: छत्तीसगढ़ में बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, 18 आरोपियों के कब्जे से 52 चोरी की गाड़ियां बरामद, मास्टरमाइंड राजा खान पकड़ा गया
Raigarh News/Image Source: IBC24
- रायगढ़ में बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़,
- 18 आरोपी गिरफ्तार, 52 मोटरसाइकिलें बरामद,
- मास्टरमाइंड राजा खान पकड़ा गया,
रायगढ़: Raigarh News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ पुलिस ने शहर में घूम-घूम कर बाइक चोरी करने वाले चोर गिरोह के 18 सदस्यों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। आरोपियों के पास से चोरी की 52 मोटरसाइकिल जप्त की गई हैं। गिरोह के सरगना राजा खान को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
आरोपी रायगढ़ पुसौर जूट मिल सहित शक्ति और सारंगढ़ जिले में भी चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे। साइबर सेल और रायगढ़ पुलिस की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की है। खास बात यह है कि जब्त मोटरसाइकिलों में से 21 मोटरसाइकिलों की चोरी की रायगढ़ जिले के थानों में एफआईआर दर्ज है। दरअसल रायगढ़ जिले में पिछले तीन महीनों से लगातार बाइक चोरी की शिकायतें आ रही थीं। इस पर पुलिस की टीम सक्रिय मोड में थी।
Raigarh News: पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पेशेवर अपराधी राजा खान बिना नंबर की बाइक में घूम रहा है और बाइक खपाने के लिए ग्राहक तलाश रहा है। पुलिस ने जब आरोपी को गिरफ्तार कर उससे सख्ती से पूछताछ की तो गिरोह के अन्य 17 सदस्यों का भी पता चला।
यह भी पढ़ें
- सरकारी अस्पतालों में 354 पदों पर होगी भर्ती, कैबिनेट बैठक में लिया गया बड़ा फैसला, मेडिकल कॉलेजों में फैकल्टी की कमी होगी दूर
- नवरात्र में श्रद्धालुओं के लिए नि:शुल्क बस सेवा शुरू, CM विष्णु देव साय ने मां बम्लेश्वरी दर्शन हेतु चार बसों को दिखाई हरी झंडी, पूरे नौ दिन तक मिलेगा लाभ
- 23 महीने बाद जेल से रिहा हुए आजम खान, सभी 72 मामलों में मिली जमानत, समर्थकों का उमड़ा जनसैलाब

Facebook



