Chhattisgarh News: नवरात्र में श्रद्धालुओं के लिए नि:शुल्क बस सेवा शुरू, CM विष्णु देव साय ने मां बम्लेश्वरी दर्शन हेतु चार बसों को दिखाई हरी झंडी, पूरे नौ दिन तक मिलेगा लाभ

Chhattisgarh News: नवरात्र में श्रद्धालुओं के लिए नि:शुल्क बस सेवा शुरू, CM विष्णु देव साय ने मां बम्लेश्वरी दर्शन हेतु चार बसों को दिखाई हरी झंडी, पूरे नौ दिन तक मिलेगा लाभ

  •  
  • Publish Date - September 23, 2025 / 12:57 PM IST,
    Updated On - September 23, 2025 / 12:57 PM IST

Chhattisgarh News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • जन-जन की आस्था को मिला सहारा
  • नवरात्र में श्रद्धालुओं के लिए नि:शुल्क बस सेवा
  • मुख्यमंत्री ने चार बसों को दिखाई हरी झंडी

रायपुर: Chhattisgarh News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज रायपुर शहर के आकाशवाणी चौक स्थित माँ काली मंदिर से डोंगरगढ़ तक निःशुल्क बस सेवा का शुभारंभ किया। रायपुर से माँ बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए डोंगरगढ़ जाने वाले श्रद्धालुओं को इस बस सेवा का नि:शुल्क लाभ मिलेगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री साय ने कालीमाता सेवा समिति की इस पहल की सराहना करते हुए समिति के पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने माँ काली और माँ बम्लेश्वरी से छत्तीसगढ़ में खुशहाली, समृद्धि और शांति की कामना की। साथ ही सभी प्रदेशवासियों को शारदीय नवरात्र की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ भी प्रेषित कीं।

माँ काली सेवा समिति द्वारा संचालित यह नि:शुल्क बस सेवा पूरे नवरात्र पर्व के दौरान नौ दिनों तक लगातार चलेगी। इस सेवा के तहत प्रतिदिन चार बसें रायपुर से श्रद्धालुओं को डोंगरगढ़ तक ले जाएँगी और उन्हें दर्शन के उपरांत वापस रायपुर लाएँगी। मुख्यमंत्री ने आज चार बसों में लगभग दो सौ महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं के प्रथम जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Chhattisgarh News: बसों को हरी झंडी दिखाते हुए मुख्यमंत्री साय ने कहा कि कालीमाता सेवा समिति पिछले दस वर्षों से निस्वार्थ सेवा भाव से प्रत्येक नवरात्र में प्रतिदिन चार बसों से श्रद्धालुओं को माँ बम्लेश्वरी के दर्शन हेतु ले जाती है। यह न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि सामाजिक एकता का जीवंत उदाहरण भी है। उन्होंने कहा कि नवरात्र के अवसर पर देवी मंदिरों में दर्शन की लालसा हर सनातनी के मन में होती है। माँ के दर्शन की कल्पना मात्र से ही मन में दिव्य ऊर्जा का संचार होता है। लेकिन कई बार परिस्थितिवश हर कोई दूर स्थित देवी स्थलों तक नहीं पहुँच पाता। ऐसे में यह बस सेवा श्रद्धालुओं के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध हो रही है। माँ बम्लेश्वरी के दरबार तक पहुँच श्रद्धालुओं के लिए अब और सुगम हो गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बस सेवा से समिति ने माँ बम्लेश्वरी के दर्शन का मार्ग प्रशस्त करने के साथ ही सेवा, समर्पण और समावेशिता का प्रेरक संदेश भी दिया है।

मुख्यमंत्री ने यह भी उल्लेख किया कि हाल ही में राजिम से रायपुर तक मेमू ट्रेन का भी शुभारंभ किया गया है। इससे छत्तीसगढ़ की कुंभनगरी राजिम के श्रद्धालुओं को माँ बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए और अधिक सुविधा होगी। उन्होंने इस पहल के लिए कालीमाता सेवा समिति से जुड़े श्रीचंद सुंदरानी, दीपक भारद्वाज और सभी पदाधिकारियों को साधुवाद दिया।

Chhattisgarh News: इस अवसर पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समिति से एक बस कवर्धा से डोंगरगढ़ तक चलाने का आग्रह किया। कार्यक्रम में राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, रायपुर नगर निगम महापौर मीनल चौबे, विधायक सुनील सोनी एवं पुरंदर मिश्रा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें

"रायपुर से डोंगरगढ़ नि:शुल्क बस सेवा" कब शुरू हुई?

यह सेवा नवरात्र पर्व के दौरान शुरू हुई है और नौ दिनों तक चलेगी।

"माँ बम्लेश्वरी दर्शन के लिए नि:शुल्क बस सेवा" किसने चलाई है?

यह बस सेवा कालीमाता सेवा समिति द्वारा संचालित है।

"रायपुर से डोंगरगढ़ नि:शुल्क बस सेवा" में कितनी बसें चलेंगी?

प्रतिदिन चार बसें रायपुर से डोंगरगढ़ तक श्रद्धालुओं को ले जाएंगी और वापस लाएँगी।

"निःशुल्क बस सेवा" से कौन-कौन लाभान्वित होंगे?

रायपुर से माँ बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालु इस सेवा का मुफ्त लाभ उठा सकते हैं।

"राजिम से रायपुर मेमू ट्रेन" का क्या महत्व है?

यह ट्रेन सेवा श्रद्धालुओं को और अधिक सुविधा प्रदान करती है ताकि वे माँ बम्लेश्वरी के दर्शन आराम से कर सकें।