Azam Khan News/Image Source: IBC24
लखनऊ: UP News: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान 23 महीने की जेल की सजा पूरी करने के बाद आज उत्तर प्रदेश की सीतापुर जेल से रिहा हो गए हैं। आजम खान के खिलाफ दर्ज 72 मुकदमों में रिहाई के आदेश मिलने के बाद कानूनी प्रक्रिया पूरी कर उन्हें जेल से बाहर निकाला गया। Azam Khan News
रिहाई के समय भारी सुरक्षा व्यवस्था तैनात की गई थी। जेल के बाहर बड़ी संख्या में आजम खान के समर्थक जमा हुए, जिन्होंने उनका जोरदार स्वागत किया। समर्थकों का हुजूम जेल परिसर के बाहर देखने को मिला जहां उन्होंने आजम खान की सलामती और वापसी पर खुशी जाहिर की। इसी बीच समाजवादी पार्टी की सांसद रुचि वीरा, जो आजम खान को रिहाई के बाद रिसीव करने सीतापुर जेल पहुंची थीं को पुलिस ने रोक लिया।
Azam Khan News: रुचि वीरा अपने काफिले के साथ जेल की ओर जा रही थीं लेकिन रास्ते में पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर उनके काफिले को आगे बढ़ने से रोका। इस पर पार्टी के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच कुछ देर के लिए तनाव की स्थिति भी बनी।
#WATCH सीतापुर, उत्तर प्रदेश: समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान को उनके खिलाफ सभी मामलों में जमानत मिलने के बाद सीतापुर जेल से रिहा कर दिया गया। pic.twitter.com/ZqqA6nSaKT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 23, 2025