Raigarh Nikay Chunav 2025 : नगरीय निकाय चुनाव के लिए वोटिंग कल, पोलिंग पार्टियां रवाना, 265 मतदान केंद्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

नगरीय निकाय चुनाव के लिए वोटिंग कल, पोलिंग पार्टियां रवाना...Raigarh Nikay Chunav 2025: Voting tomorrow for municipal elections

Raigarh Nikay Chunav 2025 : नगरीय निकाय चुनाव के लिए वोटिंग कल, पोलिंग पार्टियां रवाना, 265 मतदान केंद्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

Raigarh Nikay Chunav 2025: Image Source-IBC24

Modified Date: February 10, 2025 / 10:13 am IST
Published Date: February 10, 2025 10:13 am IST
HIGHLIGHTS
  • नगरीय निकाय चुनाव के लिए वोटिंग कल,
  • पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्र रवाना
  • 265 मतदान केंद्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

रायगढ़ : Raigarh Nikay Chunav 2025 : जिले में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। मतदान प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए केआईटी कॉलेज को स्ट्रांग रूम बनाया गया है, जहां से सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान दलों को रवाना किया गया।

Read More : CG Nikay Chunav 2025 : थम गया निकाय का चुनावी शोर, अंतिम दिन प्रचार के लिए दिग्गजों ने झोंकी ताकत, कल ईवीएम में कैद होगी प्रत्याशी की किस्मत

265 बूथों पर मतदान, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

Raigarh Nikay Chunav 2025 : चुनाव प्रक्रिया के तहत रायगढ़ जिले में कुल 265 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जबकि नगर निगम क्षेत्र में 172 पोलिंग बूथ तैयार किए गए हैं। सभी मतदान केंद्रों पर चुनाव सामग्री का वितरण सोमवार सुबह ही कर दिया गया, जिससे मतदान कर्मियों को किसी तरह की असुविधा न हो।

 ⁠

Read More : Chakubaji In Raipur: रायपुर में फिर हुई चाकूबाजी, एक भाई की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

4500 से अधिक कर्मचारियों की ड्यूटी, 1000 पुलिस जवान तैनात

Raigarh Nikay Chunav 2025 : इस चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए लगभग 4,500 अधिकारी और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। वहीं, सुरक्षा के लिहाज से 1,000 पुलिस जवान तैनात किए गए हैं, जो मतदान केंद्रों पर कड़ी निगरानी रखेंगे।

Read More : IND vs ENG 2nd ODI: टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया, रोहित शर्मा बने जीत के हीरो

निर्वाचन अधिकारियों की पूरी तैयारी

चुनाव को लेकर निर्वाचन अधिकारियों का कहना है कि सभी आवश्यक तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। पोलिंग बूथों पर सुरक्षा चेकिंग, मतदाता सुविधा केंद्र, कंट्रोल रूम और अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर दी गई हैं।अब सभी की निगाहें मतदान प्रक्रिया पर टिकी हैं, जहां मतदाता अपने जनप्रतिनिधियों का चयन करेंगे। प्रशासन की ओर से अपील की गई है कि मतदाता बिना किसी भय के अपने मताधिकार का प्रयोग करें और लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लें।

No products found.

Last update on 2025-12-07 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।