CG Berojgari Bhatta News: बेरोजगारी भत्ता मिलने के एक दिन पहले अटका सर्वर, पंजीयन कार्यालय में लगी भारी भीड़, हो रही परेशानी
बेरोजगारी भत्ता मिलने के एक दिन पहले अटका सर्वर, पंजीयन कार्यालय में लगी भारी भीड़, हो रही परेशानी Server stuck a day before getting unemployment allowance
Server stuck a day before getting unemployment allowance
रायगढ़। राज्य शासन के द्वारा बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा के बाद जिले में रोजगार कार्यालय में पंजीयन कराने वालों की संख्या अनायास बढ़ गई है। जिले में पंजीकृत बेरोजगारों की संख्या 1 लाख 05 हजार तक जा पहुंची है। खास बात ये है कि सिर्फ मार्च महीने में ही 7 हजार से अधिक युवा पंजीयन करा चुके हैं।
Read more: हत्या का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, पति के दोस्त ने ली थी महिला की जान, रोंगटे खड़े कर देगी वजह
पंजीयन का सिलसिला अभी भी जारी है। इधर सर्वर में तकनीकी खामियों के चलते ऑनलाइन पंजीयन पिछले तीन दिनों से बंद है। ऐसे में युवाओं को पंजीयन के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। दरअसल राज्य शासन ने युवाओं को एक अप्रेल से 2500 रुपए बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की है। शासन ने इसकी पात्रता के लिए न्यूनतम दो साल का पंजीयन अनिवार्य भी किया है, लेकिन इसके बावजूद भी बेरोजगारी भत्ते की आस में रोजगार कार्यालय में पंजीयन कराने वाले युवाओं की संख्या हर दिन बढ रही है।
Read more: कांग्रेस नेता ने राहुल गांधी को समर्पित किया करोड़ों का बंगला ! बैनर लगाकर बोले – मेरा घर आपका है
जिले में पिछले एक पखवाडे से हर दिन औसतन 4 से 5 सौ युवा रजिस्ट्रेशन के लिए पहुंच रहे हैं। हालांकि पोर्टल में तकनीकी दिक्कतों की वजह से उन्हें परेशान होना पड़ रहा है। आलम ये है कि पंजीयन के लिए युवाओं को तीन से चार दिन का लंबा समय लग रहा है। हर दिन युवा पंजीयन के बगैर वापस लौट रहे हैं। इधर भाजयुमो पोर्टल में तकनीकी दिक्कतों को दूर करने और पंजीयन के लिए मैनुअल व्यवस्था करने की मांग कर रही है। भाजयुमो का कहना है कि पिछले चार साल से लगातार युवा छले गए हैं। अब पंजीयन की बारी आ रही है तो पोर्टल में दिक्कतें हैं। रोजगार विभाग को आफलाइन पंजीयन के लिए अतिरिक्त व्यवस्था करनी चाहिए।
Read more: हाथ में त्रिशूल लिए बीजेपी विधायक ने युवाओं के लिए किया ऐसा काम, जमकर वायरल हो रहा वीडियो
इधऱ मामले में अधिकारियों का कहना है कि पोर्टल में राजधानी स्तर पर ही दिक्कतें थी। इस संबंध में शासन को जानकारी दी गई है। तकनीकी दिक्कतों को दूर किया जा रहा है। अधिकारियों का ये भी कहना है कि नए पंजीयन को अभी भत्ते की पात्रता नहीं रहेगी। लेकिन फिर भी बेरोजगारी भत्ते की आस में पंजीयन की संख्या बढी है। युवाओं को नियमों की जानकारी दी जा रही है। आफ लाइन इंट्री की व्यवस्था की जा रही है। IBC24 से अविनाश पाठक की रिपोर्ट

Facebook



