Raigarh News: न्याय नहीं तो इच्छामृत्यु ही दे दो साहब…, परिवार सहित गांधी प्रतिमा के सामने बैठी महिला..जानें वजह
Raigarh News: एक महिला इच्छा मृत्यु की मांग करते हुए परिवार समेत गांधी प्रतिमा के सामने धरने पर बैठ गई। देर शाम पुलिस की समझाइश के बाद किसी तरह मामला शांत हुआ
- घर से आने जाने का रास्ता बंद
- पंचायत से लेकर पुलिस और तहसील ऑफिस तक की शिकायत
- पीड़ित परिवार गांधी प्रतिमा के पास में बैठा
रायगढ़: Raigarh News, गांव में संपत्ति संबंधी विवाद को लेकर कई बार शिकायत करने के बावजूद न्याय नहीं मिलने से नाराज एक महिला इच्छा मृत्यु की मांग करते हुए परिवार समेत गांधी प्रतिमा के सामने धरने पर बैठ गई। देर शाम पुलिस की समझाइश के बाद किसी तरह मामला शांत हुआ। मामला रायगढ़ के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
घर से आने जाने का रास्ता बंद
दरअसल महिला संतोषी बैरागी रायगढ़ जिले के खरसिया ब्लॉक के साल्हेपाली गांव में रहती है। पीड़िता का कहना है कि उनके घर से आने जाने का एक रास्ता था, जिसे गांव के पंच-सरपंच ने मिलकर बंद कर दिया है। इसकी वजह से उन्हें आने जाने में काफी दिक्कतें होती है।
महिला ने कहा कि उन्होंने पंचायत से लेकर पुलिस और तहसील ऑफिस तक मामले की शिकायत की लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है। ऐसे में वे परिवार समेत इच्छा मृत्यु की मांग को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं। पीड़ित परिवार देर शाम तक गांधी प्रतिमा के पास में बैठा रहा। आखिरकार पुलिस की समझाइश इसके बाद किसी तरह मामला शांत हुआ।
इन्हे भी पढ़ें:
- अगर अजित पवार ने पहले कार्रवाई की होती तो वह भूमि सौदा संबंधी विवाद से बच सकते थे: मंत्री पाटिल
- Balrampur News: छत्तीसगढ़ के इस जिले में व्यापारी नहीं ले रहे 1 और 2 रुपए का सिक्का, लेन-देन में हो रही कठिनाई, अब कलेक्टर ने कह दी ये बड़ी बात
- अभिनेत्री-गायिका सुलक्षणा पंडित का अंतिम संस्कार

Facebook



