Chhattisgarh Corruption Case: रायगढ़ में रिश्वत लेते महिला इंस्पेक्टर गिरफ्तार.. इस काम के एवज में मांगे थे 18 हजार रुपये, दूसरी किश्त लेते चढ़ी हत्थे..
अफसर आरोपी महिला अफसर से कड़ाई से पूछताछ कर रहे है। उसे न्यायलय में पेश करने की भी तैयारी की जा रही है। एंटी करप्शन ब्यूरों के इस औचक कार्रवाई से विभाग के दुसरे अधिकारी-कर्मचारियों में हड़कंप का माहौल है।
Woman officer arrested by ACB in Raigarh || Image- IBC24 News File
- रायगढ़ में महिला नापतौल इंस्पेक्टर 8,000 रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार
- पेट्रोल पंप गड़बड़ी मामले में 18,000 रुपये रिश्वत की मांग का खुलासा
- भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी की सख्त कार्रवाई से सरकारी तंत्र में पारदर्शिता पर जोर
Woman officer arrested by ACB in Raigarh: रायगढ़: जिले में पदस्थ महिला नापतौल इंस्पेक्टर ओलिभा किस्पोट्टा को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने 8,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पेट्रोल पंप में नापतौल की गड़बड़ी से संबंधित मामले में की गई।
रिश्वत की मांग और गिरफ्तारी
सूत्रों के अनुसार, ओलिभा किस्पोट्टा ने पेट्रोल पंप संचालक से नापतौल में गड़बड़ी के मामले को सुलझाने के लिए 18,000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी। पहले ही 10,000 रुपये एडवांस के रूप में लिए जा चुके थे। शेष 8,000 रुपये की राशि लेते समय एसीबी की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
Woman officer arrested by ACB in Raigarh: बहरहाल एसीबी के अफसर आरोपी महिला अफसर से कड़ाई से पूछताछ कर रहे है। उसे न्यायलय में पेश करने की भी तैयारी की जा रही है। एंटी करप्शन ब्यूरों के इस औचक कार्रवाई से विभाग के दुसरे अधिकारी-कर्मचारियों में हड़कंप का माहौल है।

Facebook



