Chhattisgarh Weather Update: प्रदेश में बारिश ने बढ़ाई ठिठुरन, अगले 2 दिनों में और गिरेगा पारा, बढ़ेगी कड़ाके की ठंड…
Chhattisgarh Weather Update: बंगाल की खाड़ी से आए चक्रवाती तूफान मिचौंग का असर अब छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिल रहा है।
Chhattisgarh Weather Update
Chhattisgarh Weather Update: रायपुर। बंगाल की खाड़ी से आए चक्रवाती तूफान मिचौंग का असर अब छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिल रहा है। प्रदेश के कई इलाकों में कुछ दिनों से लगातार हल्की बारिश हो रही है। जिसकी वजह से प्रदेश में अधिकतम तापमान में काफी गिरावट आई है। वहीं चक्रवात के प्रभाव से बीते दो दिनों से राजधानी सहित प्रदेश में हो रही हल्की बारिश ने ठिठुरन बढ़ा दी है।
दोपहर में भी बादल छाए हुए हैं साथ ही हल्की बारिश भी हो रही है, जिससे हवाएं ठंड हो गई हैं और कंपकंपी वाली ठंड बढ़ गई है। इससे लोगों को अब दोपहर में भी स्वेटर, जैकेट पहनकर निकलना पड़ रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि आज 8 दिसंबर से मौसम साफ होना शुरू हो जाएगा।
Chhattisgarh Weather Update: अगले चार दिनों में अधिकतम तापमान में छह डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी और न्यूनतम तापमान में चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है।। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि आने वाले दिनों में तापमान गिरने से प्रदेश में ठिठुरन और बढ़ने वाली है। इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में ज्यादा ठंड पड़ने की उम्मीद जताई जा रही है।

Facebook



