Raipur Doctor Arrested: रायपुर में CBI की दबिश, डॉक्टरों की एक टीम गिरफ्तार, कोर्ट ने दी 7 जुलाई तक रिमांड

Raipur Doctor Arrested: कोर्ट में पेश किए गए आरोपियों में डॉ.मंजुप्पा CN, डॉ.चित्रा एम एस, डॉ. अशोक सालके, अतुल कुमार तिवारी और सतीशा ए को कोर्ट में पेश किया गया है। जिसके बाद कोर्ट ने 7 जुलाई तक रिमांड पर CBI को सौंप दिया है।

Raipur Doctor Arrested: रायपुर में CBI की दबिश, डॉक्टरों की एक टीम गिरफ्तार, कोर्ट ने दी 7 जुलाई तक रिमांड
Modified Date: July 2, 2025 / 09:25 pm IST
Published Date: July 2, 2025 9:23 pm IST
HIGHLIGHTS
  • CBI ने 3 डॉक्टरों समेत कुल 6 आरोपियों को कोर्ट में पेश किया
  • कॉलेज प्रबंधन से 55 लाख रुपए हवाला के ज़रिए लेने का आरोप
  • चिकित्सा महाविद्यालय के पक्ष में अनुकूल निरीक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत करने के बदले रिश्वत

रायपुर: Raipur Doctor Arrested, रायपुर में सीबीआई ने डॉक्टरों की एक टीम को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार नया रायपुर में निजी मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण के लिए डॉक्टरों की टीम पहुंची थी। जिन पर कॉलेज प्रबंधन से 55 लाख रुपए हवाला के ज़रिए लेने का आरोप है। इस मामले में CBI ने 3 डॉक्टरों समेत कुल 6 आरोपियों को कोर्ट में पेश किया है।

कोर्ट में पेश किए गए आरोपियों में डॉ.मंजुप्पा CN, डॉ.चित्रा एम एस, डॉ. अशोक सालके, अतुल कुमार तिवारी और सतीशा ए को कोर्ट में पेश किया गया है। जिसके बाद कोर्ट ने 7 जुलाई तक रिमांड पर CBI को सौंप दिया है।

आपको बता दे कि इसके पहले सीबीआई की दिल्ली टीम ने मंगलवार को रायपुर के एक होटल से इन लोगों को गिरफ्तार किया है। इन पर चिकित्सा महाविद्यालय के पक्ष में अनुकूल निरीक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत करने के बदले रिश्वत लेने का आरोप है। इनमें श्रीरावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च, नवा रायपुर के पदाधिकारी, निरीक्षण कर रहे डॉक्टर और अन्य बिचौलिये शामिल हैं।

 ⁠

सीबीआई की टीम कई राज्यों में कर रही छापेमारी

मामले में सीबीआई की टीम छत्तीसगढ़ समेत कर्नाटक, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और मध्य प्रदेश में 40 से अधिक ठिकानों पर तलाशी अभियान चला रही है। इन स्थानों से कई दस्तावेज और इलेक्ट्रानिक डिवाइस जब्त किए गए हैं। बताया जा रहा है कि यह नेटवर्क देश के कई राज्यों में सक्रिय था।

read more:  Bilaspur High Court: 22 साल बाद जागी महिला! पति से मांगी भरण-पोषण के लिए 40 हजार रुपए महीना, हाईकोर्ट ने इस फैसले को

read more:  Shekhar Dutt passed away: छत्तीसगढ़ के पूर्व राज्यपाल शेखर दत्त का निधन, राज्यपाल रमेन डेका ने जताया दुख


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com