Raipur Hit And Run Case: राजधानी से सामने आया हिट एंड रन का मामला, तेज रफ़्तार कार ने स्कूटी को मारी टक्कर, युवक की हालत गंभीर

Raipur Hit And Run Case: राजधानी रायपुर से हिट एंड रन का मामला सामने आया है। यहां एक तेज रफ़्तार कार ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी।

  •  
  • Publish Date - September 14, 2025 / 08:48 AM IST,
    Updated On - September 14, 2025 / 08:48 AM IST

Raipur Hit And Run Case/Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • राजधानी रायपुर से हिट एंड रन का मामला सामने आया है।
  • एक तेज रफ़्तार कार ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी।
  • रायपुर के जय स्तंभ चौक में ये हादसा हुआ है।

रायपुर: Raipur Hit And Run Case: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से हिट एंड रन का मामला सामने आया है। यहां एक तेज रफ़्तार कार ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल स्कूटी सवार को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

यह भी पढ़ें: Davis Cup: भारतीय पुरुष टेनिस टीम ने रचा इतिहास, सुमित नागल ने हेनरी बर्नेट को हराकर क्वालीफायर्स में किया प्रवेश 

जय स्तंभ चौक में हुआ हादसा

Raipur Hit And Run Case:  मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरी घटना राजधानी के हृदय स्थल जय स्तंभ चौक में हुई है। यहां एक कार चालक ने लापरवाही से तेज रफ़्तार में गाड़ी चलाते हुए स्कूटी सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाय गया है। घायल की हालत नाजुक बताई जा रही है। हादसे की सूचना मिलते ही गोल बाजार पुलिस मौके पर पहुंची और कार को जब्त कर लिया है।