Raipur News: रायपुर में निजी होटल की बड़ी लापरवाही, वेजिटेरियन लोगों को परोसा नॉनवेज सूप, मामले में आया नया अपडेट
Raipur News: TTJ Travelmart और छत्तीसगढ़ पर्यटन ने पूरे छत्तीसगढ़ के ट्रैवल एजेंट्स को इनवाइट किया था। इसमें बुफे लगा हुआ था। इसी दौरान उन्हें शाकाहार कहकर चिकन सूप परोसा दिया गया।
- जिन लोगों को चिकन सूप परोसा गया वे सभी ट्रैवल एजेंट्स थे
- पूरा मामला तेलीबांधा क्षेत्र के होटल ट्राईटन का
रायपुरः Raipur News बीते दिन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एक निजी होटल की बड़ी लापरवाही सामने आई । यहां शाकाहारी लोगों को वेज सूप बताकर चिकन सूप परोस दिया गया। जिन लोगों को चिकन सूप परोसा गया वे सभी ट्रैवल एजेंट्स थे। घटना के बाद हंगामा हो गया। पूरा मामला तेलीबांधा क्षेत्र के होटल ट्राईटन का है। बड़े होटल में वेजिटेरियन लोगों को चिकन सूप परोसे जाने के मामले में हमें एक बड़ा अपडेट मिला है।
Raipur News दरअसल, पीड़ित पक्ष ने तेलीबांधा थाने में एक आवेदन दिया है, जिसमें पूरे मामले की सच्चाई साफ तौर पर सामने आ रही है। एप्लीकेशन के मुताबिक होटल ट्राईटन में एक इवेंट रखा गया था। जिसमें TTJ Travelmart और छत्तीसगढ़ पर्यटन ने पूरे छत्तीसगढ़ के ट्रैवल एजेंट्स को इनवाइट किया था। इसमें बुफे लगा हुआ था। इसी दौरान उन्हें शाकाहार कहकर चिकन सूप परोसा दिया गया। लोगों को खाने के वक्त शक हुआ कि ये नॉनवेज है तो उन्होंने मैनेजमेंट से इसकी शिकायत की।
इस लेटर में ये साफ लिखा हुआ है कि इन लोगों ने होटल प्रबंधन से बात करने की कोशिश भी की पर वो लोग सामने आने को तैयार ही नहीं हुए। इसके बाद विवाद की स्थिति बन गई। आरोप ये भी है कि इस मामले में होटल प्रबंधन अड़ियल रवैया अपनाता रहा। वो अपनी गलती स्वीकार नहीं कर रहे थे। पूरे मामले पर होटल मैनेजमेंट के खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लेने का आग्रह किया गया है। देखना होगा कि होटल मैनेजमेंट इस पूरे मामले पर क्या कहता है।

इस मामले में हम आपको यह बात स्पष्ट कर दें कि पहले कहा गया था कि जिन लोगों को नॉनवेज सूप परोसा गया वे लोग जैन समुदाय के लोग थे लेकिन ऐसा नहीं है वे लोग ट्रैवल एजेंट्स थे जो कि पूरे छत्तीसगढ़ से आए हुए थे। यह एक अपडेटेड खबर है।

Facebook



