Raipur News: रायपुर में निजी होटल की बड़ी लापरवाही, वेजिटेरियन लोगों को परोसा नॉनवेज सूप, मामले में आया नया अपडेट

Raipur News: TTJ Travelmart और छत्तीसगढ़ पर्यटन ने पूरे छत्तीसगढ़ के ट्रैवल एजेंट्स को इनवाइट किया था। इसमें बुफे लगा हुआ था। इसी दौरान उन्हें शाकाहार कहकर चिकन सूप परोसा दिया गया।

Raipur News: रायपुर में निजी होटल की बड़ी लापरवाही, वेजिटेरियन लोगों को परोसा नॉनवेज सूप, मामले में आया नया अपडेट
Modified Date: March 9, 2025 / 08:08 pm IST
Published Date: March 9, 2025 7:29 pm IST
HIGHLIGHTS
  • जिन लोगों को चिकन सूप परोसा गया वे सभी ट्रैवल एजेंट्स थे
  • पूरा मामला तेलीबांधा क्षेत्र के होटल ट्राईटन का

रायपुरः Raipur News बीते दिन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एक निजी होटल की बड़ी लापरवाही सामने आई । यहां शाकाहारी लोगों को वेज सूप बताकर चिकन सूप परोस दिया गया। जिन लोगों को चिकन सूप परोसा गया वे सभी ट्रैवल एजेंट्स थे। घटना के बाद हंगामा हो गया। पूरा मामला तेलीबांधा क्षेत्र के होटल ट्राईटन का है। बड़े होटल में वेजिटेरियन लोगों को चिकन सूप परोसे जाने के मामले में हमें एक बड़ा अपडेट मिला है।

Read More : International Masters League: युवराज और रायडू का ‘तूफान’, गेंदबाजी में बिन्नी का कहर, रोमांचक मुकाबले में इंडिया मास्टर्स ने वेस्टइंडीज को इतने रनों से दी शिकस्त

Raipur News दरअसल, पीड़ित पक्ष ने तेलीबांधा थाने में एक आवेदन दिया है, जिसमें पूरे मामले की सच्चाई साफ तौर पर सामने आ रही है। एप्लीकेशन के मुताबिक होटल ट्राईटन में एक इवेंट रखा गया था। जिसमें TTJ Travelmart और छत्तीसगढ़ पर्यटन ने पूरे छत्तीसगढ़ के ट्रैवल एजेंट्स को इनवाइट किया था। इसमें बुफे लगा हुआ था। इसी दौरान उन्हें शाकाहार कहकर चिकन सूप परोसा दिया गया। लोगों को खाने के वक्त शक हुआ कि ये नॉनवेज है तो उन्होंने मैनेजमेंट से इसकी शिकायत की।

 ⁠

इस लेटर में ये साफ लिखा हुआ है कि इन लोगों ने होटल प्रबंधन से बात करने की कोशिश भी की पर वो लोग सामने आने को तैयार ही नहीं हुए। इसके बाद विवाद की स्थिति बन गई। आरोप ये भी है कि इस मामले में होटल प्रबंधन अड़ियल रवैया अपनाता रहा। वो अपनी गलती स्वीकार नहीं कर रहे थे। पूरे मामले पर होटल मैनेजमेंट के खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लेने का आग्रह किया गया है। देखना होगा कि होटल मैनेजमेंट इस पूरे मामले पर क्या कहता है।

इस मामले में हम आपको यह बात स्पष्ट कर दें कि पहले कहा गया था कि जिन लोगों को नॉनवेज सूप परोसा गया वे लोग जैन समुदाय के लोग थे लेकिन ऐसा नहीं है वे लोग ट्रैवल एजेंट्स थे जो कि पूरे छत्तीसगढ़ से आए हुए थे। यह एक अपडेटेड खबर है।

read more:  Monday Ka Rashifal: महादेव की कृपा से चमकेगा मिथुन समेत इन 5 राशि के जातकों की किस्मत, परिजनों के आशीर्वाद से मिलेगी सफलता


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com