Raipur News: छग युवक कांग्रेस ने 100 से अधिक पदाधिकारियों को जारी किया नोटिस, बीजेयुमो प्रदेशाध्यक्ष ने कसा तंज

Raipur News: प्रदेश हाई कमान ने निर्णय लिया है कि NSUI में अच्छा काम करने वाले पदाधिकारियों को युवक कांग्रेस में और युवा कांग्रेस में अच्छा काम करने वालों को मूल कांग्रेस में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जाएगी ।

Raipur News: छग युवक कांग्रेस ने 100 से अधिक पदाधिकारियों को जारी किया नोटिस, बीजेयुमो प्रदेशाध्यक्ष ने कसा तंज

Raipur News, file image

Modified Date: September 21, 2025 / 05:21 pm IST
Published Date: September 21, 2025 5:21 pm IST
HIGHLIGHTS
  • अच्छा काम करने वाले पदाधिकारियों को प्रमोशन
  • दशहरा के पहले तैयार हो जाएगी युवा कांग्रेस की नई टीम 
  • कांग्रेस की सभी बॉडी में अंतरकलह : राहुल टिकरिहा 

रायपुर: Raipur News, युवक कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी की पिछले दिनों हुई महत्वपूर्ण रिव्यू मीटिंग में नहीं आने वाले 100 से अधिक जिला अध्यक्षों और प्रभारियों व अन्य पदाधिकारियों को युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने नोटिस दिया है। इस बैठक में युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्षों और प्रभारियों के कामकाज की समीक्षा की गई थी।

अच्छा काम करने वाले पदाधिकारियों को प्रमोशन

इसके आधार पर आने वाले दिनों में अच्छा काम करने वाले युवक कांग्रेस के पदाधिकारियों को प्रमोशन दिया जाना है। वहीं अपनी जिम्मेदारी का गंभीरता से पालन नहीं करने वाले पदाधिकारियों की छुट्टी की जाएगी। इस बैठक में अच्छा काम करने वाले NSUI के पदाधिकारियों के काम भी चर्चा हुई ।

हम आपको बता दें कि प्रदेश हाई कमान ने निर्णय लिया है कि NSUI में अच्छा काम करने वाले पदाधिकारियों को युवक कांग्रेस में और युवा कांग्रेस में अच्छा काम करने वालों को मूल कांग्रेस में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जाएगी ।

 ⁠

दशहरा के पहले तैयार हो जाएगी युवा कांग्रेस की नई टीम

युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने बताया कि युवा कांग्रेस की नई टीम दशहरा के पहले तैयार हो जाएगी । नई टीम सबसे पहले महंगी बिजली और रोजगार के मुद्दे पर प्रदेश भर में साय सरकार के खिलाफ मुहिम चलाएगी धरना, प्रदर्शन, आंदोलन करेगी । इसके अलावा पंचायत स्तर के कांग्रेस मेंटेलिटी के जनप्रतिनिधियों को पार्टी से जोड़ने का अभियान चलाया जाएगा ।

कांग्रेस की सभी बॉडी में अंतरकलह : राहुल टिकरिहा

इस पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राहुल टिकरिहा ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस की सभी बॉडी में अंतरकलह चल रही है । युवा कांग्रेस के नेता भी अलग-अलग नेताओं के गुट में बंटे हुए । कोई किसी की नहीं सुन रहा है । ऐसे में यह पहले अपने आप को संभाल रहे फिर नए लोगों को जोड़ें ।

ये भी पढ़ें:

Jobs 2025: 10वीं-12वीं पास युवाओं के लिए गोल्डन चांस, दिल्ली हाई कोर्ट में निकली बंपर भर्ती, जल्दी करें अप्लाई अंतिम तिथि है बेहद नजदीक

Janjgir Principal Viral Video: शराब पीकर स्कूल पहुंची थी महिला प्रधानपाठक, कर रही थी ये काम, वीडियो वायरल होने के बाद DEO ने किया सस्पेंड


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com