Rally in Raipur in support of Amritpal Singh

अमृतपाल सिंह के समर्थन में राजधानी रायपुर में निकाली रैली, पुलिस ने भेजा नोटिस

अमृतपाल सिंह के समर्थन में राजधानी रायपुर में निकाली रैली, पुलिस ने भेजा नोटिस

Edited By :   Modified Date:  March 23, 2023 / 05:49 AM IST, Published Date : March 23, 2023/5:42 am IST

रायपुर : Rally in Raipur in support of Amritpal Singh : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बुधवार को अलगाववादी अमृतपाल सिंह के समर्थन में एक रैली निकाली गयी जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने उसके आयोजकों को नोटिस जारी किया। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सिख समुदाय के लोगों के एक छोटे समूह ने शहर के तेलीबांधा से पंचशील नगर में स्थित आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यालय तक रैली निकाली। इस दौरान उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का पुतला भी जलाया।

Read More : Aaj Ka Rashifal: आज बनने वाला है शक्तिशाली ‘हंस राजयोग’, जाग जाएगी इन पांच राशियों की सोई हुई किस्मत

रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि पुलिस को पता चला कि रैली बिना अनुमति के निकाली गयी थी, जिसके बाद रैली में शामिल लोगों को नोटिस जारी किया गया। मीडियाकर्मियों से बातचीत में दिलेर सिंह नामक एक प्रदर्शनकारी ने अमृतपाल सिंह को निर्दोष बताया और पंजाब सरकार और सुरक्षा एजेंसियों पर उसे झूठा फंसाने का आरोप लगाया। सिंह ने कहा कि अमृतपाल सिंह नशे के खिलाफ लड़ रहे हैं और युवाओं को इससे दूर रखते हुए उन्हें धर्म से जोड़ रहे हैं।

Read More : Aaj Ka Rashifal: आज बनने वाला है शक्तिशाली ‘हंस राजयोग’, जाग जाएगी इन पांच राशियों की सोई हुई किस्मत

Rally in Raipur in support of Amritpal Singh : रैली के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा परिसर में संवाददाताओं से कहा कि स्थानीय प्रशासन इस मुद्दे पर नजर बनाए हुए है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने संवाददाताओं से कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि राजधानी में विधानसभा सत्र के दौरान इस तरह की रैली निकाली गई।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें