Chhattisgarh Naxalites Surrender: एक-दो नहीं बल्कि 71 नक्सलियों ने किया पुलिस के सामने सरेंडर.. इन पर कुल इनाम ही 64 लाख रुपये..
सभी नक्सलियों ने पुलिस के बढ़ते दबाव और सरकार के आकर्षक पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर हिंसा का रास्ता छोड़ा है। सभी नक्सलियों को शासन के नीति के अनुरूप राशि, रोजगार और आवासीय सुविधा के साथ सुरक्षा प्रदान की जाएगी।
71 Naxalites surrender in Dantewada || Image- IBC24 News File
- 71 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
- 30 पर था इनाम घोषित
- पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर सरेंडर
71 Naxalites surrender in Dantewada: दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ की पुलिस और अर्धसैनिक बलों को नक्सल विरोधी अभियान में आज बड़ी कामयाबी मिली है। सरकार की तरफ से की जा रही आत्मसमर्पण की अपील का असर देखें को मिला है।
30 माओवादियों पर ही कुल 64 लाख रुपये का इनाम
बताया जा रहा है कि, दंतेवाड़ा में एक साथ 71 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। इनमें से 30 माओवादियों पर ही कुल 64 लाख रुपये का इनाम घोषित था। सभी नक्सलियों पर पुलिस पार्टी पर हमला करने, साजिश रचने, हत्या, लूट और अपहरण जैसे गंभीर वारदातों में शामिल रहने के आरोप है।
बताया गया है कि सभी नक्सलियों ने पुलिस के बढ़ते दबाव और सरकार के आकर्षक पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर हिंसा का रास्ता छोड़ा है। सभी नक्सलियों को शासन के नीति के अनुरूप राशि, रोजगार और आवासीय सुविधा के साथ सुरक्षा प्रदान की जाएगी।
71 नक्सलियों ने किया सरेंडर, अलग-अलग इलाकों में थे सक्रिय, 30 नक्सलियों पर था 64 लाख का इनाम #Dantewada #Naxalites #Surrender #BreakingNews https://t.co/eGtpbELM1H
— IBC24 News (@IBC24News) September 24, 2025

Facebook



