Aaj ka Mausam Chhattisgarh Mein Kaisa Hai: छत्तीसगढ़ के इन जिलों में आज होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट, जानिए कैसा रहेगा आपके शहर का हाल
Aaj ka Mausam Chhattisgarh Mein Kaisa Hai: छत्तीसगढ़ के इन जिलों में आज होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट
CG Rain Alert
रायपुर: aaj ka mausam chhattisgarh mein kaisa hai छत्तीसगढ़ में मानसून की दस्तक को करीब एक महीने से ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन अभी तक धरती की प्यास नहीं बुझी है। प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में अब तक ढंग से बारिश ही नहीं हुई है, जिससे किसान ही नहीं आम जनता भी हलाकान है। हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि सावन की शुरुआत से ही प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर शुरू जाएगा। वहीं मौसम विभाग ने भी आगामी 24 घंटे के भीतर भारी बारिश की चेतावनी जारी है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।
aaj ka mausam chhattisgarh mein kaisa hai मिली जानकारी के अनुसार बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जिसके चलते दक्षिण भारत के राज्यों में मूसलाधार बारिश का दौर लगातार जारी है। ओडिशा में शनिवार को भारी बारिश हुई इसकी वजह से मलकानगिरी जिले में कई परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया।
मौसम विभाग का कहना है कि उत्तरी बंगाल की खाड़ी पर एक कम दबाव का क्षेत्र उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ गया है। मौसम का पूर्वानुमान जारी करने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, कच्छ पर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। इसके प्रभाव से अरब सागर से नम हवाएं मैदानों की ओर आ रही हैं। साथ ही गुजरात तट से केरल तट तक एक ट्रफ नजर आ रही है।
वेदर सिस्टम के प्रभाव से छत्तीसगढ़ में जोरदार बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के विभिन्न हिस्सों में अगले 24 घंटे के दौरान भारी से ज्यादा भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि छत्तीसगढ़ में 24 जुलाई तक मौसम खराब रहेगा। छत्तीसगढ़ में 21 जुलाई को भी भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 22 से 24 जुलाई के दौरान भी छत्तीसगढ़ में बारिश होती रहेगी। इसको लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान छत्तीसगढ़ के सुकमा और बीजापुर जिलों में मूसलाधार बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। राजनांदगांव, कांकेर, नारायणपुर, बालोद, बस्तर और दंतेवाड़ा जिलों में भी भारी से ज्यादा भारी बारिश होगी। इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। सूबे के बाकी हिस्सों में हल्की या माध्यम बारिश देखी जा सकती है। बलरामपुर को छोड़कर बाकी जिलों में हल्की या मध्यम बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

Facebook



