Komal Hupendi News: ‘इस मकसद को पूरा नही कर पाया इसलिए दिया AAP से इस्तीफा’.. कोमल हूपेन्डी ने बताया अपना फ्यूचर प्लान..

Komal Hupendi News: ‘इस मकसद को पूरा नही कर पाया इसलिए दिया AAP से इस्तीफा’.. कोमल हूपेन्डी ने बताया अपना फ्यूचर प्लान..

Komal Hupendi News

Modified Date: January 16, 2024 / 01:46 pm IST
Published Date: January 16, 2024 1:46 pm IST

रायपुर: आम आदमी पार्टी के छग प्रदेश प्रमुख और पार्टी के सबसे बड़े आदिवासी चेहरा रहे कोमल हूपेन्डी ने पार्टी को अलविदा कह दिया हैं। उनके साथ ही प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद मिरी और प्रदेश सचिव व कोरबा क्षेत्र के दिग्गज समाजसेवी विशाल केलकर ने भी आम आदमी पार्टी से नाता तोड़ लिया हैं। इस तरह पार्टी के पूरे शीर्ष नेतृत्व ने आम आदमी के प्रदेश इकाई को तगड़ा झटका दिया हैं।

CG AAP News: बिखर गया छग में AAP का कुनबा.. प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश सचिव ने दिया इस्तीफा, इस पार्टी में हो सकते हैं शामिल

बताया जा रहा हैं कि तीनों ही नेता भारतीय जनता पार्टी के संपर्क में हैं और कभी भी सदस्यता ले सकते हैं। वे राजधानी में इस संबंध में प्रेस वार्ता भी करने वाले हैं। लेकिन इससे पहले कोमल हूपेन्डी ने आईबीसी24 से चर्चा की है। संवाददाता राजेश मिश्रा से बात करते हुए कोमल ने बताया हैं कि उन्होंने जिस सियासी मकसद और सोच से पार्टी का दामन थामा था वह पूरा नहीं हुआ। कोमल हूपेन्डी ने यह भी कहा कि आज प्रदेश अध्यक्ष पद से मुक्त हुआ हूं लेकिन आम आदमी, आदिवासी, दलित की सेवा में लगा रहूंगा।

 ⁠

Dhar Latest News: पोते की मौत का सदमा, दादा ने भी तोड़ा दम.. चाइनीज मांजे से कटकर हुई थी मासूम कनिष्क की मौत

गौरतलब हैं कि कोमल हूपेन्डी के ही नेतृत्व में आम आदमी पार्टी ने प्रदेश के ज्यादातर सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे। 2018 के विधानसभा चुनाव में खुद कोमल हुपेंडी को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था। कांग्रेस और बीजेपी के बाद वे तीसरे स्थान पर रहे थे। 2023 में पार्टी ने फिर से कोमल हुपेंडी भानूप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र विधायक की टिकट दी मगर इसमें भी हार गए। पार्टी के नाकामी का आलम यह रहा कि उनके एक भी उम्मीदवार चुनाव नहीं जीत पाए।

 

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown