ACB-EOW Raid in CG: छत्तीसगढ़ में ACB और EOW की बड़ी कार्रवाई, भारतमाला प्रोजेक्ट में गड़बड़ी को लेकर इन 20 ठिकानों पर छापेमारी
छत्तीसगढ़ में ACB और EOW की बड़ी कार्रवाई...ACB-EOW Raid in CG: Major action by ACB and EOW in Chhattisgarh, raids on these 20 locations
ACB-EOW Raid in CG | Image Source | IBC24
- भारतमाला प्रोजेक्ट में गड़बड़ी मामला,
- एसीबी और EOW की बड़ी कार्रवाई,
- 20 ठिकानों पर छापेमारी,
रायपुर: ACB-EOW Raid in CG: छत्तीसगढ़ में भारतमाला प्रोजेक्ट में हुई गड़बड़ी के मामले में एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) और EOW (इकोनॉमिक ऑफेंस विंग) ने प्रदेशभर में बड़ी कार्रवाई शुरू की है। इस कार्रवाई के तहत प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में 20 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की जा रही है।
रेड की कार्रवाई रायपुर सहित कई जिलों में
ACB-EOW Raid in CG: बताया जा रहा है कि यह रेड रायपुर, दुर्ग, भिलाई, आरंग और अन्य जिलों में की जा रही है। एसीबी और EOW की संयुक्त टीम ने इन ठिकानों पर छापेमारी के दौरान दस्तावेज़ और प्रमाण जुटाने की कोशिश की है जो भारतमाला प्रोजेक्ट में हुई गड़बड़ी को लेकर महत्वपूर्ण हो सकते हैं।
एसीबी EOW की प्रदेश में बड़ी कार्रवाई #Raipur #CGNews #Chhattisgarh #ACB #EOW #Raid https://t.co/AhCyRxHfud
— IBC24 News (@IBC24News) April 25, 2025
भारतमाला प्रोजेक्ट में अनियमितता का आरोप
ACB-EOW Raid in CG: भारतमाला प्रोजेक्ट एक महत्वकांक्षी राष्ट्रीय सड़क निर्माण योजना है जिसमें बड़े पैमाने पर सड़क निर्माण और उन्नयन कार्य किए जा रहे हैं। इस प्रोजेक्ट में गड़बड़ी का आरोप अधिकारियों और ठेकेदारों पर है जिन पर निर्माण कार्यों में अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए हैं।

Facebook



