ऑनलाइन सट्टे पर बड़ा एक्शन, कोहिनूर बेटिंग एप पर सट्टा खेलने वाले 3 अंतरराज्यीय समेत 6 सटोरिए गिरफ्तार
Online betting accused arrested: ऑनलाईन सट्टा कोहिनूर बेटिंग एप पर रायपुर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है। गंज थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 अंतरराज्यीय समेत 4 सटोरियों गिरफ्तार किया है।
Big action on online betting, 4 bookies including 2 interstates who played betting on Kohinoor betting app arrested
रायपुर। Online betting accused arrested: ऑनलाईन सट्टा कोहिनूर बेटिंग एप पर रायपुर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है। गंज थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 अंतरराज्यीय समेत 4 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। वहीं मिली जानकारी के अनुसार, सटोरियों से 3 लैपटॉप, 15 मोबाईल, 4 ATM कार्ड और 1 पासपोर्ट भी किया गया जब्त किया गया है।
Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



