Amit Shah in Cg visit: आचार संहिता लगने के बाद दूसरी बार छत्तीसगढ़ दौरे पर गृहमंत्री, नक्सल प्रभावित इलाके में भरेंगे चुनावी हुंकार
Amit Shah in Cg visit: आचार संहिता लगने के बाद दूसरी बार छत्तीसगढ़ दौरे पर गृहमंत्री, नक्सल प्रभावित इलाके में भरेंगे चुनावी हुंकार
Amit Shah In Cg
Amit Shah in Cg visit : रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। प्रदेश में दो चरणों मे मतदान होने है। पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को तो वहीं दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होंगे। सभी पार्टियां चुनाव जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रही है। प्रदेश में अपनी सरकार बनाने के लिए पार्टियां जोरो-शोरों से तैयारियां कर रही है। इसी बीच आज एक बार फिर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दौर पर आ रहे है।
Read more: Dengue case in MP: प्रदेश में बारिश थमने के बाद डेंगू ने बरपाया कहर.. 14 बच्चों सहित 51 नए मरीज आए सामने
वहीं, विधानसभा चुनाव के पहले चरण के चुनाव के लिए बस्तर में भाजपा स्टार प्रचारकों को चुनावी रणक्षेत्र में उतरने जा रही है। नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम दिन 20 अक्टूबर है। इसके एक दिन पहले आज भाजपा के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह चुनाव प्रचार अभियान का शुभारंभ करेंगे। अमित शाह जगदलपुर और कोंडागांव में जनसभा को संबोधित करेंगे।
यहां देखें मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
- सुबह 10:15 बजे विशेष विमान द्वारा दिल्ली से रवाना होकर दोपहर 12:05 बजे मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट जगदलपुर पहुंचेंगे।
- लालबाग मैदान में आयोजित जनसभा और नामांकन रैली में शामिल होंगे।
- भोजन के बाद दोपहर 1:45 बजे मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट पहुंचकर हेलीकॉप्टर से कोंडागांव के लिए रवाना होंगे।
- 2:20 बजे पुलिस मैदान कोंडागांव में आयोजित जनसभा तथा नामांकन पत्र दाखिल रैली में शामिल होंगे।
- कोंडागांव से हेलीकॉप्टर से जगदलपुर पहुंचेंगे।
- शाम 4:05 बजे मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट जगदलपुर से विशेष विमान द्वारा न्यू दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

Facebook



