#SarkaronIBC24: अमित शाह के दौरे से पहले कांग्रेसियों ने किया ED दफ्तर का घेराव, पूर्व सीएम ने दी अधिकारियों को चेतावनी

Congressmen surrounded the ED office: राजधानी रायपुर में कांग्रेसियों ने ED दफ्तर का घेराव किया। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय एजेंसियों के अधिकारियों को चेतावनी भी दी..तो दूसरी तरफ बीजेपी ने भी कांग्रेस पर कार्टून वार किया..देखिये ये रिपोर्ट

#SarkaronIBC24: अमित शाह के दौरे से पहले कांग्रेसियों ने किया ED दफ्तर का घेराव, पूर्व सीएम ने दी अधिकारियों को चेतावनी

#SarkaronIBC24

Modified Date: August 22, 2024 / 11:28 pm IST
Published Date: August 22, 2024 11:27 pm IST

रायपुर: #SarkaronIBC24 एक तरफ छत्तीसगढ़ बीजेपी शाह के दौरे की तैयारी कर रही है। तो दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने हिंडनबर्ग और अदानी मामले को लेकर हल्ला बोला है। राजधानी रायपुर में कांग्रेसियों ने ED दफ्तर का घेराव किया। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय एजेंसियों के अधिकारियों को चेतावनी भी दी..तो दूसरी तरफ बीजेपी ने भी कांग्रेस पर कार्टून वार किया..देखिये ये रिपोर्ट

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने ED दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया..कांग्रेस हिंडनबर्ग मामले की JPC जांच और सेबी चीफ के इस्तीफे की मांग को लेकर सड़क पर उतरी..प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेता नजर आए..उनका तेवर भी काफी आक्रामक रहा.. पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने तो ED, IT , DRI और CBI के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि – जिस दिन हमारी सरकार आएगी सुप्रीम कोर्ट के जज के नेतृत्व में समिति बनाकर सब छापों के मामलों की जांच की जाएगी। अधिकारी अपना रवैया सुधार ले..इसके बाद पूर्व सीएम ने X पर भी पोस्ट कर भी चेतावनी दी..

read more: विधायक आरिफ मसूद ने छतरपुर में प्रशासन पर उठाए सवाल, सीएम को पत्र लिखकर की अफसरों पर कार्रवाई की मांग 

 ⁠

भूपेश बघेल की चेतावनी पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने पलटवार किया कि.. कांग्रेस के पास कुछ नहीं बचा है.. पहले भ्रष्टाचार करेंगे फिर जब कार्रवाई होगी तो इस तरह की बात करेंगे..

एक तरफ पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार को बैसाखियों पर टिकी कमजोर सरकार बताया तो वही कांग्रेस के इस प्रदर्शन के दौरान छत्तीसगढ़ भाजपा ने सोशल मीडिया में एक कार्टून पोस्ट किया। जिसमें जेल में बंद सौम्या चौरसिया और रानू साहू कहती हुई दिख रही है कि – हमारे लिए भी थोड़ा प्रदर्शन कर लो। हम भी तुम्हारे ही लोग हैं..

read more:  Horoscope 23 August 2024 : सर्वार्थ सिद्धि योग में इन 6 राशियों पर होगी मां संतोषी की कृपा, देखें शुक्रवार का राशिफल 

लोकसभा चुनाव में आए परिणाम के बाद कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता जोश में है। देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी पर अब दो तरफा राजनीति हो रही है । एक तरफ कांग्रेस रोज नया प्रदर्शन कर रही है तो दूसरी ओर बीजेपी ने कार्टून के जरिए वार किया है । अब जिस बात के लिए गिरफ्तारी हुई थी..वो बात ओझल हो गई है और सियासी संग्राम फ्रंट पर आ गया है । देखना होगा की प्रदर्सन,,पोस्ट और पालिटिक्स का ये मिक्स…छत्तीसगढ़ की राजनीति में क्या रंग घोलता है..


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com