शाहरुख खान को धमकी देने का मामला, रायपुर में संदेही युवक का बड़ा खुलासा, पुलिस में की थी अभिनेता की शिकायत

threatening Shahrukh Khan by Raipur youth: शाहरुख खान ने अपनी फिल्म में हिरण को मारने और खाने की बात कही थी, शाहरुख के लिए वीडियो भी बनाया था, मुंबई कमिश्नर और Sp को शिकायत की थी।

शाहरुख खान को धमकी देने का मामला, रायपुर में संदेही युवक का बड़ा खुलासा, पुलिस में की थी अभिनेता की शिकायत
Modified Date: November 7, 2024 / 06:19 pm IST
Published Date: November 7, 2024 6:09 pm IST

रायपुर: threatening Shahrukh Khan by Raipur youthअभिनेता शाहरुख खान को फिरौती के लिए धमकी देने के मामले में संदेही युवक फैजान खान ने बड़ा खुलासा किया है। उसने कहा है कि बीते 2 नवंबर को उसका मोबाइल चोरी हो चुका था। इसकी शिकायत मैने पुलिस को 4 नवंबर को लिखित में की थी। मोबाइल किसने चोरी किया शाहरुख को किसने धमकी दी मुझे नहीं पता।

इसके साथ ही फैजान खान ने बताया कि उसने शाहरुख खान के नाम से पूर्व में शिकायत की थी। शाहरुख खान ने अपनी फिल्म में हिरण को मारने और खाने की बात कही थी, शाहरुख के लिए वीडियो भी बनाया था, मुंबई कमिश्नर और Sp को शिकायत की थी। बिश्नोई समाज के लोग मेरे दोस्त हैं इसलिए मैंने शिकायत की थी। शाहरुख खान के डायलॉग से बिश्नोई समाज और मुसलमान समाज में दूरियां बढ़ेंगी। हो सकता है साजिश के तहत मोबाइल चोरी किया गया हो।

read more:  महिलाओं को 3000 रुपये, युवाओं को 4000 हर माह देने का वादा एक ‘धोखा’! उपमुख्यमंत्री ने बताया लेखा जोखा 

 ⁠

उसने कहा कि 15 दिन पहले अंजाम फिल्म को लेकर मुंबई पुलिस बांद्रा पुलिस में शिकायत की थी। राजस्थान के अलवर से हूं, हिरण मार कर खाने वाली बात को लेकर नाराजगी थी। इसे लेकर मुंबई और राजस्थान पुलिस दोनों से विधिपूर्वक शिकायत की थी।

फैजान खान ने आगे बताया कि अभिनेता शाहरुख खान को फिरौती के लिए धमकी देने के मामले में महाराष्ट्र पुलिस ने दो घंटे पूछताछ की है। 14 नवंबर को महाराष्ट्र पुलिस ने बुलाया है। मुझे लगता है इसके पीछे कोई षडयंत्र है। शायद मेरी शिकायत के चलते मुझसे किसी ने बदला लिया है।

read more: Manisha Rani Husband Name: Actress Manisha Rani ने छोरी छिपे रचा ली है शादी? छठ पूजा पर मांग में सिंदूर डालकर शेयर की तस्वीर, जानिए किसके नाम का है सिन्दूर?

बता दें कि मोबाइल नंबर 42 वर्षीय फैजान रिजवान खान के नाम से जारी है। संदेही फैजान खान पेशे से वकील है, संदेही का कहना है कि 2 नवंबर को मोबाइल गुम हुआ था, जबकि 5 नवंबर को 8 बजे धमकी दी गई थी। उसने कहा कि मुझे कॉन्सपिरेसी का शिकार बनाया गया है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com