Ramavatar Jaggi Murder Case: अमित जोगी को बरी किए जाने के खिलाफ CBI की अपील मंजूर, चर्चित जग्गी हत्याकांड मामले में सुप्रीम कोर्ट का निर्णय

Ramavatar Jaggi Murder Case: अमित जोगी को बरी किए जाने के खिलाफ CBI की अपील मंजूर, चर्चित जग्गी हत्याकांड मामले में सुप्रीम कोर्ट का निर्णय

Ramavatar Jaggi Murder Case: अमित जोगी को बरी किए जाने के खिलाफ CBI की अपील मंजूर, चर्चित जग्गी हत्याकांड मामले में सुप्रीम कोर्ट का निर्णय

Ramavatar Jaggi Murder Case

Modified Date: November 7, 2025 / 12:15 am IST
Published Date: November 6, 2025 10:27 pm IST

रायपुर।Ramavatar Jaggi Murder Case छत्तीसगढ़ के चर्चित रामअवतार जग्गी हत्याकांड में बिलासपुर उच्च न्यायलय द्वारा अमित जोगी को बरी किए जाने के विरुद्ध CBI की लंबीत अपिल को सुप्रिम कोर्ट ने अनुमति दे दी है। जानकारी के मुताबिक अमित जोगी को बिलासपुर न्यायलय से बरी किए जाने के बाद सतीश जग्गी ने हाई कोर्ट में लगाई गई। रिविजन को अपील में कंवर्ट करने लिए सुप्रीम कोर्ट में आवेदन किया था। साथ ही CBI ने भी अपील दायर करने के लिए अनुमति मांगी थी।

Ramavatar Jaggi Murder Case इस मामले में सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सतीस जग्गी और राज्य सरकार के आवेदन को खारिज करते हुए CBI को अपना पक्ष रखने की अनुमति दी है। इस मामले में सतीश जग्गी का कहना है कि उनके परिवार को न्यायलय पर पूरा भरोसा है। CBI इस मामले की जांच कर रही है। उन्हें विश्वास है की उन्हे न्यायलय मिलेगा और जल्द ही इस मामले में अमित जोगी को कड़ी सजा होगी।

क्या है जग्गी हत्याकांड मामला?

Ramavatar Jaggi Murder Case बता दें कि रामअवतार जग्गी की हत्या वर्ष 2003 में की गई थी। इस मामले में कई राजनीतिक नाम सामने आए थे, जिनमें पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के पुत्र अमित जोगी का नाम भी चर्चाओं में रहा। लंबे समय से यह मामला बिलासपुर हाईकोर्ट में विचाराधीन था।

 ⁠


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।