CG Bijli Bill Half Yojana: क्या 400 यूनिट तक बिजली बिल होगा हाफ? कांग्रेस ने कर दी सरकार से ये बड़ी मांग, नहीं तो आंदोलन का ऐलान

CG Bijli Bill Half Yojana: क्या 400 यूनिट तक बिजली बिल होगा हाफ? कांग्रेस ने कर दी सरकार से ये बड़ी मांग, नहीं तो आंदोलन का एलान

CG Bijli Bill Half Yojana: क्या 400 यूनिट तक बिजली बिल होगा हाफ? कांग्रेस ने कर दी सरकार से ये बड़ी मांग, नहीं तो आंदोलन का ऐलान

CG Bijli Bill Half Yojana/Image Source: IBC24


Reported By: Tehseen Zaidi,
Modified Date: November 19, 2025 / 08:18 am IST
Published Date: November 19, 2025 8:17 am IST
HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ में बिजली बिल को लेकर अब भी सियासत जारी,
  • 200 यूनिट बिजली बिल हाफ की घोषणा के बाद भी कांग्रेस मैदान में,
  • 400 यूनिट बिजली बिल हाफ की माँग पर अड़ी कांग्रेस,

रायपुर: CG Bijli Bill Half Yojana:  छत्तीसगढ़ में बिजली बिल को लेकर सियासत अभी भी गर्म है। 200 यूनिट तक बिजली बिल हाफ करने की घोषणा के बावजूद कांग्रेस सरकार पर दबाव बनाती रही है। पार्टी अब 400 यूनिट तक बिजली बिल हाफ करने की मांग पर अड़ी हुई है।

छत्तीसगढ़ में बिजली बिल पर सियासी जंग (Chhattisgarh electricity bill discount)

कांग्रेस ने 30 नवंबर के बाद बड़े स्तर पर प्रदर्शन करने की तैयारी की बात कही है और दिसंबर में मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने की चेतावनी भी दी है। पार्टी का कहना है कि दबाव के कारण ही सरकार को 200 यूनिट तक बिजली बिल हाफ करने की घोषणा करनी पड़ी।

CG Bijli Bill Half Yojana:  बता दें कि बढ़े हुए बिजली बिल से परेशान छत्तीसगढ़ के लोगों को बड़ी राहत मिली है। साय सरकार ने प्रदेश में 200 यूनिट तक बिजली बिल हाफ योजना का ऐलान कर दिया है। मुख्यमंत्री साय ने विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान इसकी घोषणा की है। 4 महीने पहले यानी 1 अगस्त 2025 को सरकार ने बिजली बिल हाफ योजना पर बड़ा बदलाव किया था। भूपेश सरकार के समय लागू 400 यूनिट की सीमा को घटाकर 100 यूनिट कर दिया था। इस बदलाव का असर सीधे-सीधे लाखों परिवारों पर पड़ा था। बिल लगभग डबल हो गया था। अब हाफ योजना का लाभ 200 यूनिट तक बिजली पर मिलेगा।

 ⁠

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।