CG Nagariya Nikay Election Meeting: भाजपा से महापौर-अध्यक्ष की दावेदारी करने वाले नेताओं के लिए बड़ी खबर.. 9 जनवरी को होने जा रही है पार्टी की बड़ी बैठक, CM खुद करेंगे चर्चा
प्रशासन की तरफ से बताया गया है कि, रायपुर के साइंस कॉलेज परिसर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में 7 जनवरी को सवेरे साढ़े दस बजे से आरक्षण की प्रक्रिया संपादित की जाएगी। आरक्षण की कार्यवाही के अवलोकन के इच्छुक व्यक्ति निर्धारित तिथि, समय व स्थान पर उपस्थित रह सकते हैं।
CG BJP's meeting before Nagariya Nikay Election | Image- IBC24 News File Image
CG BJP’s meeting before Nagariya Nikay Election : रायपुर: छत्तीसगढ़ में आगामी नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों की तैयारियों में प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पूरी तरह जुट गई है। चुनावी रणनीतियों को लेकर पार्टी की गतिविधियां तेज हो गई हैं और इस संदर्भ में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया जा रहा है।
बीजेपी की यह बैठक 9 जनवरी को प्रदेश कार्यालय, कुशाभाऊ ठाकरे परिसर, रायपुर में होगी। इसमें पार्टी के प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में पार्टी के शीर्ष नेता एकजुट होंगे। इस बैठक में प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ के सांसदों, विधायकों और जिला अध्यक्षों के साथ विचार विमर्श किया जाएगा।
CG BJP’s meeting before Nagariya Nikay Election : बैठक में बीजेपी विधायक दल की भी उपस्थिति रहेगी, ताकि पार्टी की आंतरिक रणनीतियों पर चर्चा की जा सके और आगामी चुनावों की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा सके। इसमें सभी पुराने और नए जिला अध्यक्षों को भी बुलाया गया है, ताकि वे अपने-अपने जिलों की चुनावी स्थिति और पार्टी के कार्यकर्ताओं के बारे में जानकारी दे सकें।
यह बैठक पार्टी की ताकत को मजबूत करने और चुनावों के लिए रणनीति तैयार करने के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है। बीजेपी के नेताओं का मानना है कि इस बैठक में लिए गए निर्णय आगामी चुनावों में पार्टी की सफलता के लिए अहम साबित होंगे। प्रदेश की राजनीति में इस बैठक को लेकर काफी चर्चा है, और यह बैठक बीजेपी के चुनावी अभियान की दिशा तय करने में एक निर्णायक कदम हो सकती है।
मंगलवार को तय होगा आरक्षण
CG BJP’s meeting before Nagariya Nikay Election : बता दें कि, नगरीय निकायों में आम निर्वाचन के लिए नगर निगमों में महापौर तथा नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों में अध्यक्ष के पदों के लिए आरक्षण प्रक्रिया 7 जनवरी को संपादित की जाएगी। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा पूर्व में इसके लिए 27 दिसम्बर 2024 की तिथि निर्धारित की गई थी। अपरिहार्य कारणों से 27 दिसम्बर को होने वाली आरक्षण की कार्यवाही को स्थगित कर इसके लिए 7 जनवरी की तिथि निर्धारित की गई थी
प्रशासन की तरफ से बताया गया है कि, रायपुर के साइंस कॉलेज परिसर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में 7 जनवरी को सवेरे साढ़े दस बजे से आरक्षण की प्रक्रिया संपादित की जाएगी। आरक्षण की कार्यवाही के अवलोकन के इच्छुक व्यक्ति निर्धारित तिथि, समय व स्थान पर उपस्थित रह सकते हैं।

Facebook



