CG DMF Scam Update: DMF घोटाले में बड़ी कार्रवाई! EOW ने पेश की 6 हजार पन्नों की चार्जशीट, रानू साहू, सौम्या चौरसिया समेत 9 आरोपी नामजद
DMF घोटाले में बड़ी कार्रवाई...CG DMF Scam Update: Big action in DMF scam! EOW presented 6 thousand pages charge sheet, 9 accused named
CG DMF Scam Update | Image Source | IBC24
- DMF घोटाले में बड़ी कार्रवाई,
- रानू साहू, सौम्या चौरसिया समेत 9 पर चार्जशीट दाखिल
- EOW ने पेश की 6 हजार पन्नों की चार्जशीट,
रायपुर: CG DMF Scam Update: छत्तीसगढ़ के चर्चित DMF घोटाले मामले में आज एक बड़ी कानूनी कार्रवाई सामने आई है। EOW की विशेष अदालत में इस बहुचर्चित घोटाले की चार्जशीट पेश की गई है। करीब 6,000 पन्नों की इस विस्तृत चार्जशीट में नौ आरोपियों को नामजद किया गया है।
CG DMF Scam Update: इस चार्जशीट में पूर्व IAS अधिकारी रानू साहू, सौम्या चौरसिया और सूर्यकांत तिवारी सहित कई प्रमुख नाम शामिल हैं। चार्जशीट को अदालत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए पेश किया गया जिसमें सभी आरोपियों को पेश किया गया।
CG DMF Scam Update: यह चार्जशीट पिछले कई महीनों से चल रही जांच के आधार पर तैयार की गई है और इसमें घोटाले से जुड़ी विस्तृत जानकारी, दस्तावेज़ी सबूत, वित्तीय लेन-देन और गवाहों के बयान शामिल हैं। EOW द्वारा दायर की गई चार्जशीट में आरोप लगाया गया है कि इन आरोपियों ने DMF के नाम पर सरकारी धन का दुरुपयोग किया और करोड़ों रुपये के घोटाले को अंजाम दिया।

Facebook



