CG Free Bus Pass: दूर हुई दिव्यांगजनों की दिक्कतें, सीएम साय के हाथों मिला निःशुल्क बस पास 

CG Free Bus Pass: दूर हुई दिव्यांगजनों की दिक्कतें, सीएम साय के हाथों मिला निःशुल्क बस पास 

CG Free Bus Pass: दूर हुई दिव्यांगजनों की दिक्कतें, सीएम साय के हाथों मिला निःशुल्क बस पास 

CG Free Bus Pass

Modified Date: September 26, 2024 / 03:50 pm IST
Published Date: September 26, 2024 3:38 pm IST

रायपुर। CG Free Bus Pass:  दिव्यांग जनों के जीवन को आसान और सुखमय बनाने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने जशपुर के ग्राम बगिया में 07 दिव्यांगों को निःशुल्क बस पास वितरित कर उन्हें शॉल, श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने दिव्यांग लक्ष्मी बाई, विकास नायक, तिजनु राम, देव कुमार चौहान, संध्या सिदार, सोनम सिदार, सुशीला तिग्गा, सुशीला बाई नायक, पूजा नारंगे सहित वरिष्ठ नागरिकों को निःशुल्क बस पास वितरित किए। पहली बार सिकलसेल से पीड़ित 18 वर्षीय सोनम सिदार एवं 08 वर्षीय बालक देव कुमार चौहान को भी बस पास प्रदान किया गया।

Read More: Jabalpur DPS School Case: जालिम वॉर्डन की घिनौनी करतूत.. DPS स्कूल के बच्चों ने किए कई बड़े खुलासे, सुनकर उड़ जाएंगे होश 

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के तहत ‘दिव्यांगजन निःशुल्क बस-यात्रा पास’ का प्रावधान किया गया है। जिसमें परिवहन विभाग के समन्वय से दिव्यांगजनों के लिए निःशुल्क बस-यात्रा पास तथा रेल यात्रा हेतु रियायत प्रमाण पत्र बनाये जाते हैं।

 ⁠

Read More: Charan Paduka Scheme : हरे सोने से हरियर हुआ मन, साय सरकार ने बढ़ाई तेंदूपत्ता की राशि, मिलेगा चरण पादुका, संग्राहक बोले- अब नइ गड़य पांव मा कांटा 

CG Free Bus Pass: सिकलसेल बीमारी से ग्रसित चराईडांड निवासी सोनम सिदार ने कहा कि, उन्हें ईलाज के लिए बार बार जशपुर या अन्य बड़े शहरों में इलाज के लिए जाना पड़ता था। निःशुल्क बस पास मिल जाने से उनके आने जाने के खर्च की दिक्कत खत्म हो जाएगी और उनकी पढ़ाई भी नियमित रूप से हो सकेगी। अस्थिबाधित दिव्यांग विकास नायक ने कहा कि, पहले वे कहीं आने जाने में दिक्कत महसूस करते थे। ऐसे में निःशुल्क बस पास मिलने से ना सिर्फ राज्य अपितु दूसरे राज्य में भी आना जाना कर सकेंगे। उन्होंने निःशुल्क बस पास के लिए मुख्यमंत्री साय का आभार व्यक्त किया।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो


लेखक के बारे में