CG IPS New Postings: रॉबिन्सन नक्सल इलाके में ASP तो विकास कुमार कवर्धा में तैनात.. प्रदेश के 6 IPS का DSP प्रोबेशन पूरा
CG IPS New Postings
रायपुर: राज्य में चार 4 IPS अधिकारियों को डीएसपी प्रोबेशन पीरियड के पूरा होने के बाद उन्हें ASP की फ्रेश पोस्टिंग मिली है। ये सभी आईपीएस अधिकारी 2019-2020 बैच के हैं। गृह विभाग ने इनकी सूची जारी की है।
सूची के मुताबिक़ दर्री के सीएसपी रॉबिन्सन गुरिया को नारायणपुर भेजा गया हैं। जबकि बस्तर में सीएसपी रहे विकास कुमार को कवर्धा में तैनाती मिली हैं। देखें पूरी लिस्ट..


Facebook



