CG Ki Baat
CG Ki Baat: रायपुर। अबकी बार 400 पार, बीजेपी का ये चुनावी नारा तो आपने कई बार सुना ही होगा। बीजेपी के इसी नारे या दावे पर कांग्रेस ने अब आशंका जताई है कि ये सब गड़बड़ी की प्लानिंग का हिस्सा है। दूसरी तरफ बीजेपी नेताओं का दावा है कि विपक्ष देख कर भी समझ नहीं पा रहा है कि इस बार देश में मोदी की लहर नहीं बल्कि सुनामी है। ये दावा उसी आधार पर है, दावों के पीछे किसका क्या तर्क है और कितना खऱा है? आइए जानते हैं…
भारतीय जनता पार्टी ने 2024 लोकसभा चुनाव की घोषणा के पहले से अपने गठबंधन NDA के लिए अबकी बार 400 पार का नारा दे चुकी है। इसी नारे पर कांग्रेस का दावा है कि बीजेपी नेता जानबूझकर ऐसे बयानों और नारों के जरिए माहौल बनाकर गड़बड़ी करने की फिराक में हैं। कुछ अन्य कांग्रेसियों ने आशंका जाहिर की है कि बीजेपी 400 पार का चमत्कार EVM के भरोसे करेगी। कांग्रेस के इन सभी आशंकाओं पर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी का पटलवार भी सामने आया। ओडिशा चुनाव में प्रचार कर लौटे मंत्री चौधरी ने याद दिलाया, कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी को तीन बार जनादेश मिला, लोकसभा में भी हमेशा रिकॉर्ड सीटें मिली, फिर इस बार तो पीएम मोदी के नाम की लहर नहीं सुनामी है, 400 पार तो होना ही है।
जाहिर है कांग्रेस को ये बयान जरा भी रास नहीं आया। पूर्व PCC चीफ धनेंद साहू ने कहा बीजेपी ऐसे झूठे नरेटिव बनाने में माहिर है। जानबूझकर ऐसे नरेटिव बनाती है फिर उसके हिसाब से गड़बड़ी करती है। कांग्रेस को आशंका है कि बीजेपी नतीजों में गड़बड़ी कर सकती है। संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा हार रही है, मोदी खुद अपनी ही सुनामी में डूब जाएंगे।
CG Ki Baat: वैसे अबकी बार 400 पार का नारा क्यों इस पर PM मोदी खुद कई इंटरव्यू में अपनी बात रख चुके हैं। कह चुके हैं कि स्वभाविक है कि लीडर के नाते वो अपने पिछले रिकॉर्ड सीटों 330 से आगे का ही टार्गेट रखेंगे। दूसरी तरफ कांग्रेस का दावा है कि ये सब बीजेपी की गड़बड़ी करने के प्लान का हिस्सा है। सवाल है क्या बीजेपी ने कोई परसेप्शन बनाने नारा दिया, सवाल है इस नारे को लेकर बीजेपी के EVM में गड़बड़ी करने वाली आशंका कितनी जायज है? वैसे इस बार मोदी नाम की लहर है या सुनामी, ये तो नतीजों से ही साफ होगा विपक्ष आशंकित है।