CG News: छत्तीसगढ़ की झांकी का ‘एकता परेड-2025’ में चयन, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दी बधाई, PM मोदी और गृहमंत्री शाह देखेंगे बस्तर की विकास
CG News: छत्तीसगढ़ की झांकी का ‘एकता परेड-2025’ में चयन, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दी बधाई, PM मोदी और गृहमंत्री शाह देखेंगे बस्तर की विकास
CG News/Image source: IBC24
- छत्तीसगढ़ की झांकी ‘एकता परेड‑2025’ में चयन,
- छत्तीसगढ़ की झांकी में विकास‑गौरव का संदेश,
- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दी बधाई,
रायपुर: CG News: राष्ट्रीय एकता दिवस (31 अक्टूबर) के अवसर पर गुजरात के एकता नगर (स्टैच्यू ऑफ यूनिटी) में आयोजित होने वाली एकता परेड-2025 में छत्तीसगढ़ राज्य की झांकी का चयन किया गया है। यह जानकारी भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा जारी सूची में दी गई है, जिसमें छत्तीसगढ़ के साथ जम्मू-कश्मीर, गुजरात, महाराष्ट्र, मणिपुर, उत्तराखंड, पुडुचेरी, अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह, एनडीआरएफ और एनएसजी की झांकियाँ भी शामिल हैं।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के लिए छत्तीसगढ़ राज्य के जनसम्पर्क विभाग की पूरी टीम को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह चयन छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विविधता, लोक परंपरा और एकता के भाव की राष्ट्रीय स्तर पर पहचान है। एकता परेड में प्रस्तुत होने वाली यह झांकी हमारे राज्य की ‘एकता में विविधता’ की अद्भुत परंपरा को सजीव रूप में प्रदर्शित करेगी।
CG News: मुख्यमंत्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ की झांकी इस वर्ष बस्तर की बदलती पहचान और विकास यात्रा पर केंद्रित होगी। राज्य शासन के जनसम्पर्क विभाग द्वारा तैयार की जा रही यह झांकी बस्तर की जनजातीय अस्मिता, पारंपरिक लोकनृत्य, वेशभूषा, ढोकरा धातु कला, आदिवासी चित्रकला और आधुनिक विकास के समन्वय को प्रदर्शित करेगी। झांकी का मुख्य संदेश होगा कि बस्तर अब बदलाव की राह पर है — संघर्ष से विकास की ओर, भय से विश्वास की ओर। इसमें दर्शाया जाएगा कि जिस भूमि ने कभी संघर्ष और असमानता के दौर देखे, आज वही क्षेत्र शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग और बुनियादी ढांचे के माध्यम से शांति और समृद्धि की नई पहचान गढ़ रहा है।
राज्य सरकार की पुनर्वास एवं विकासोन्मुख नीतियों ने नक्सल प्रभावित इलाकों में स्थायी परिवर्तन की दिशा में नई ऊर्जा का संचार किया है। यह झांकी न केवल बस्तर की सांस्कृतिक आत्मा को प्रदर्शित करेगी, बल्कि छत्तीसगढ़ के समग्र विकास, एकता और लोकगौरव की झलक भी पेश करेगी।
CG News: राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आयोजित इस भव्य परेड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह स्वयं उपस्थित रहेंगे और चयनित राज्यों की झांकियों का अवलोकन करेंगे। इस आयोजन का उद्देश्य भारत की एकता, अखंडता और सांस्कृतिक विविधता को एक मंच पर लाना है।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ की झांकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के संकल्प को सशक्त करेगी और देश के सामने राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, विकास यात्रा और सामाजिक एकता का उज्ज्वल उदाहरण प्रस्तुत करेगी।
यह भी पढ़ें
- प्रेमानंद महाराज से अचानक मिलने पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री, चरणों में झुक लिए आशीर्वाद, देखें दिल छू लेने वाला वीडियो
- दीपावली पर सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा! लाखों कर्मचारियों के लिए बोनस का ऐलान, जानें कितनी रकम आएगी खातों में
- ‘घर के बाहर नहीं आई तो बदनाम कर दूंगा’, फिर नाबालिक को आधी रात अपने घर ले जाकर मिटाई हवस, दो महीने की गर्भवती होने पर खुला राज
- सड़क पर उतर आया स्पा सेंटर का बवाल! महिलाओं ने जमकर मचाया तांडव, आधे घंटे तक चला हाई ड्रामा, वीडियो वायरल

Facebook



