Reported By: Rakesh Rathore
,Neemuch News/Image Source: IBC24
नीमच: Neemuch News: शहर के व्यस्ततम इलाके एलआईसी रोड पर मंगलवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक स्पा सेंटर के मालिक और उसके कुछ पूर्व कर्मचारियों के बीच सड़क पर जमकर मारपीट हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि बीच सड़क पर खुलेआम हाई वोल्टेज ड्रामा हो गया, जिसमें युवतियों ने एक-दूसरे के बाल खींचे और खुलेआम एक महिला को पीट दिया। इस दौरान जमकर तोड़फोड़ भी हुई, जिसमें एक कार के काँच फोड़ दिए गए। करीब आधे घंटे तक चले इस हंगामे के कारण इलाके में ट्रैफिक जाम हो गया और लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। Neemuch Viral Video
Neemuch Viral Video: जानकारी के मुताबिक नीमच के एलआईसी रोड स्थित राठौर परिसर के पास स्थित वीआईपी नामक स्पा सेंटर के मालिक और कर्मचारियों का विवाद उनके ही पूर्व कर्मचारियों से शुरू हुआ। बताया जाता है कि मंदसौर के किसी स्पा सेंटर में काम करने वाले एक युवक और युवती मंगलवार को नीमच स्थित वीआईपी स्पा सेंटर पहुँचे। वहाँ उनका स्पा सेंटर के मौजूदा कर्मचारियों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। शुरुआत में स्पा सेंटर के अंदर शुरू हुआ यह विवाद देखते ही देखते सड़क पर आ गया। थोड़ी ही देर में दो युवकों और पाँच युवतियों का समूह आपस में भिड़ गया। बताया जाता है कि पुराने हिसाब-किताब या किसी अन्य विवाद को लेकर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान युवतियों ने आपा खो दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि महिलाओं के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ। उन्होंने न सिर्फ एक-दूसरे को गालियाँ दीं बल्कि सरेआम एक महिला की चोटी खींची और उसे बुरी तरह पीट दिया।
Neemuch Viral Video: मारपीट के दौरान कुछ लोगों ने हिंसक रुख अपना लिया और वहाँ खड़ी एक शिफ्ट कार के काँच फोड़ दिए। करीब आधे घंटे तक राठौर परिसर के ठीक नीचे सड़क पर चले इस हंगामे के कारण पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बीच सड़क पर हुई मारपीट और तोड़फोड़ के कारण ट्रैफिक जाम हो गया। बड़ी संख्या में लोग यह घटना देखने के लिए जमा हो गए। मारपीट और तोड़फोड़ के बाद एक युवक और एक युवती अपनी गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गए। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें खुलेआम मारपीट और तोड़फोड़ को साफ देखा जा सकता है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची। पुलिस ने बताया कि उन्हें इस मामले में किसी भी पक्ष से अब तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने के बाद संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया जाएगा। पुलिस वायरल वीडियो और प्रत्यक्षदर्शियों के आधार पर मामले की जाँच शुरू कर चुकी है।