CG Panchayat Election 2025 Results: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 77.06% हुआ मतदान, आज होगा पंच, सरपंच समेत जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के भाग्य का फैसला

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 77.06% हुआ मतदान..CG Panchayat Election 2025 Results: 77.06% voting took place in the second phase

CG Panchayat Election 2025 Results: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 77.06% हुआ मतदान, आज होगा पंच, सरपंच समेत जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के भाग्य का फैसला

CG Panchayat Election 2025 Results | Image Source | Symbolice


Reported By: Star Jain,
Modified Date: February 21, 2025 / 12:28 pm IST
Published Date: February 21, 2025 8:02 am IST
HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की मतगणना आज
  • दूसरे चरण में राज्य के 43 विकासखंडों में मतदान संपन्न
  • दूसरे चरण में कुल 77.06% मतदान हुआ

रायपुर : CG Panchayat Election 2025 Results : छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की मतगणना आज होगी। दूसरे चरण में राज्य के 43 विकासखंडों में मतदान संपन्न हुआ था। दूसरे चरण में कुल 77.06% मतदान हुआ। जिसमे पुरुषों ने 76.2%, महिलाओं ने 77.88% और अन्य 6.59% मतदान किया है।

Read More : Ratlam Latest News: जहरीली चाय से बच्ची की मौत!.. एक ही परिवार के 6 लोग पहुंचे अस्पताल, ब्लैक-टी पीते ही बिगड़ी तबीयत..

CG Panchayat Election 2025 Results : इस चरण में पंच, सरपंच, जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के पदों के लिए मतदान कराया गया था। आज 43 विकासखंडों में दूसरे चरण के चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे। प्रशासन द्वारा मतगणना प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ और अब सभी की निगाहें नतीजों पर टिकी हैं।

 ⁠

Read More : हाईकोर्ट ने खारिज की नक्सलियों की ये अपील, हमले में शहीद हुए थे 15 जवान और 4 आम नागरिक..जानें मामला

CG Panchayat Election 2025 Results :  बता दें कि, 26 हजार 988 पंच, 3 हजार 774 सरपंच, 899 जनपद पंचायत सदस्य और 138 जिला पंचायत सदस्यों के पदों के लिए मतदान हो रहा है। वहीं कल दूसरे चरण में 23,17,492 पुरुष मतदाता, 23,66,157 महिला मतदाता और 87 ‘थर्ड जेंडर’ श्रेणी के मतदाता समेत कुल 46,83,736 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग किया । जबकि नक्सली खतरे के कारण सात जिलों वाले बस्तर संभाग में सुबह 6.45 बजे से दोपहर दो बजे तक मतदान हुआ है और अन्य जगहों पर सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक रहा। पुलिस के मुताबिक, बस्तर के नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे तथा गश्त बढ़ा दी गई थी।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।