Ratlam Latest News: जहरीली चाय से बच्ची की मौत!.. एक ही परिवार के 6 लोग पहुंचे अस्पताल, ब्लैक-टी पीते ही बिगड़ी तबीयत..
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि चाय में जहर कैसे मिला। फिलहाल, परिवार के अन्य सदस्यों का इलाज जारी है, और प्रशासन मामले की गहराई से जांच कर रहा है।
Death due to poisonous tea in Ratlam || Image- Adobe Stock
- जहरीली चाय पीने से मासूम की मौत, परिवार के छह लोग अस्पताल में भर्ती
- रतलाम में संदिग्ध जहरीली चाय कांड, पुलिस जांच में जुटी, सैंपल भेजे गए लैब
- चाय पीते ही बिगड़ी तबीयत, उल्टी-दस्त के बाद बच्ची की दर्दनाक मौत
Death due to poisonous tea in Ratlam: रतलाम: जिले के रावटी थाना क्षेत्र के पीपलीवाड़ा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहरीली चाय पीने से एक मासूम बच्ची की मौत हो गई, जबकि एक ही परिवार के छह अन्य सदस्य गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है।
चाय पीते ही बिगड़ी तबीयत
गंभीर रूप से बीमार होने वालों में 60 वर्षीय बेरमबाई, उनके पति जीवला सिंघाड़ (60), पोती पीना (17), बहू मेमूड़ी बाई (30), देवर हुरजी (55) और तीन साल की प्रियंका शामिल हैं। घटना उस समय हुई जब सभी ने साथ में चाय पी। कुछ ही देर बाद उन्हें उल्टी, चक्कर और दस्त की शिकायत होने लगी।
मासूम ने तोड़ा दम, जांच जारी
Death due to poisonous tea in Ratlam: सभी को तुरंत रतलाम मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां प्रियंका की हालत नाजुक होने के चलते उसे आईसीयू में भर्ती किया गया। लेकिन, गुरुवार सुबह उसने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने बच्ची के उल्टी, ब्लड और यूरीन के सैंपल जांच के लिए पुलिस को सौंप दिए हैं।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि चाय में जहर कैसे मिला। फिलहाल, परिवार के अन्य सदस्यों का इलाज जारी है, और प्रशासन मामले की गहराई से जांच कर रहा है।

Facebook



