CG Panchayat Sachiv Strike Over After 55 days

‘भूपेश है तो भरोसा है ‘काम पर लौटेंगे पंचायत सचिव, 55 दिनों बाद खत्म किया हड़ताल

'भूपेश है तो भरोसा है 'काम पर लौटेंगे पंचायत सचिव, 55 दिनों बाद खत्म किया हड़ताल! CG Panchayat Sachiv Strike Over

Edited By :   Modified Date:  May 9, 2023 / 12:26 PM IST, Published Date : May 9, 2023/12:26 pm IST

रायपुर: CG Panchayat Sachiv Strike Over छत्तीसगढ़ में पंचायत सचिवों का हड़ताल पिछले 55 दिनों से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन आज सचिवों ने अपनी हड़ताल खत्म कर दी है। बताया जा रहा है कि पंचातय सचिव अपना आंदोलन उग्र करते हुए भूख हड़ताल पर जाने वाले थे, लेकिन आज उन्होंने सीएम भूपेश बघेल पर भरोसा जताते हुए हड़ताल खत्म कर दिया है और अब काम पर लौटेंगे।

Read More: Khargone Bus Accident: न परमिट…न इंश्योरेंस…परिवहन मंत्री बोले- बस का फिटनेस सही है, हादसे में अब तक 20 की मौत

CG Panchayat Sachiv Strike Over बता दें कि प्रदेशभर के पंचायत सचिव पिछले 55 दिनों से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे, जिसके चलते पंचायतों का काम काज प्रभावित हो रहा था। लेकिन अब हड़ताल खत्म हो गया है तो ये उम्मीद की जा रही है कि कल से पंचायत सचिव काम पर लौटेंगे, जिसके बाद कामकाज पटरी पर लौट जाएगा।

Read More: Khargone Bus Accident Live Update : खरगोन बस हादसे में अब तक 22 लोगों की मौत, और बढ़ सकता है मौतों का आंकड़ा