CG Police Transfer : पुलिस विभाग में फेरबदल, बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण, कई थाना प्रभारी बदले गए

चुनाव आचार संहिता खत्म होते ही अधिकारियों का स्थानांतरण शुरू हो गया है। इसी कड़ी में आज कोंडागांव जिले के 6 थाना प्रभारी बदले गए हैं।

CG Police Transfer : पुलिस विभाग में फेरबदल, बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण, कई थाना प्रभारी बदले गए

Chhattisgarh police transfer list, image source: ibc24

Modified Date: June 7, 2024 / 06:05 pm IST
Published Date: June 7, 2024 6:04 pm IST

CG Police Transfer :  कोंडागांव/रायपुर/जशपुर। चुनाव आचार संहिता खत्म होते ही अधिकारियों का स्थानांतरण शुरू हो गया है। इसी कड़ी में आज कोंडागांव जिले के 6 थाना प्रभारी बदले गए हैं।

अब जिले में कोतवाली थाने के TI सौरभ उपाध्याय को बनाया गया है। वहीं विकास बघेल केशकाल थाना प्रभारी बनाए गए हैं। इनके साथ ही उरंदा, माकड़ी, पुंगारपार, धनोरा के भी TI बदले गए हैं। SP वाई अक्षय कुमार ने यह आदेश जारी किया है।

जशपुर में भी  ट्रांसफर का दौर शुरू

इधर जशपुर में भी आचार संहिता खत्म होते ही ट्रांसफर का दौर शुरू हो गया है। इसी दौरान जशपुर एसपी शशि मोहन सिंह ने 21 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर लिस्ट जारी किया गया है। इस ट्रांसफर सूची में कई थाना प्रभारी इधर से उधर हो गए हैं।

 ⁠

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी यातायात पुलिस कर्मियों का बड़ी संख्या में तबादला किया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात ने यह आदेश जारी किया है।

तीन IAS अधिकारियों का ट्रांसफर

बता दें कि देशभर में कल से चुनावी आदर्श आचार संहिता शिथिल कर दिया गया हैं। करीब तीन महीनों तक आचार संहिता के प्रभावी रहने से किसी भी तरह की ट्रांसफर-पोस्टिंग नहीं की जा सकी थी। लिहाजा आदर्श आचार संहिता के हटते ही कांकेर जिलाधीश समेत तीन भारतीय प्रशासनिक सेवा के अफसरों का तबादला का कर दिया गया हैं।

CG IAS Transfer List 2024

जारी आदेश के मुताबिक़ नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर को अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधकारी के पद से मुक्त करते हुए कांकेर जिले का कलेक्टर बनाया गया है। इसी तरह कांकेर के कलेक्टर अभिजीत सिंह को गृह विभाग का विशेष सचिव नियुक्त किया गया हैं। आदेश के अनुसार ही 2021 बैच के भाप्रसे अफसर वासु जैन को योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी विभाग के अवर सचिव के तौर पर पदस्थ किया गया हैं। वे फिलहाल आदेश से पहले तक सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में बतौर एसडीएम पदस्थ थे।

read more: Jabalpur : RDVV परीक्षा वाले दिन ही जारी कर रहा रिजल्ट | सेम डे रिजल्ट जारी होने से छात्रों में खुशी

read more: आज अगर खामोश रहे..तो कल सन्नाटा होगा! Kangana Ranaut Slapped। Mudda Garam Hai


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com