CG Samanya Avkash 2023: मंगलवार को छत्तीसगढ़ के इन क्षेत्रों में रहेगी छुट्टी, सरकारी ही नहीं प्राइवेट संस्थानों में भी रहेगा अवकाश | Govt and Private office will Close on November 7

CG Samanya Avkash 2023: मंगलवार को छत्तीसगढ़ के इन क्षेत्रों में रहेगी छुट्टी, सरकारी ही नहीं प्राइवेट संस्थानों में भी रहेगा अवकाश

मंगलवार को छत्तीसगढ़ के इन क्षेत्रों में रहेगी छुट्टी, सरकारी ही नहीं प्राइवेट संस्थानों में भी रहेगा अवकाश! CG Samanya Avkash 2023

Edited By :   Modified Date:  November 4, 2023 / 09:51 AM IST, Published Date : November 4, 2023/9:51 am IST

रायपुर: CG Samanya Avkash 2023 छत्तीसगढ़ में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2023 के लिए हो रहे दो चरणों में मतदान के लिए मतदान दिवसों पर संबंधित क्षेत्रों में सामान्य अवकाश की घोषणा की गई है। इस संबंध में छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के तहत प्रथम चरण के लिए 7 नवंबर 2023 को संबंधित 20 विधानसभा क्षेत्रों में तथा 17 नवंबर 2023 को दूसरे चरण के 70 विधानसभा क्षेत्रों में सभी शासकीय कार्यालयों एवं संस्थानों में सामान्य अवकाश घोषित किया गया है। इसके साथ ही इसके तहत वे कार्यालय अथवा संस्थान भी शामिल हैं जो निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट 1881 के तहत शामिल हैं। इसके अतिरिक्त निजी संस्थानों,औद्योगिक तथा व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में अधिकारी तथा कर्मचारियों को सवैतनिक अवकाश दिए जाने का निर्देश जारी किया गया है।

Read More: Today Live Update 4 November: एमपी-छत्‍तीसगढ़ में लगा दिग्‍गजों का जमावड़ा, पीएम मोदी सहित ये नेता प्रदेश के कई हिस्सों में झोकेंगे ताकत

CG Samanya Avkash 2023 निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार श्रम विभाग ने विधानसभा निर्वाचन के लिए औद्योगिक, व्यावसायिक तथा अन्य प्रतिष्ठानों में काम करने वाले कर्मचारियों को मतदान दिवस को सवैतनिक अवकाश दिए जाने संबंधी आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 151 की धारा 135 (ख) के तहत प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में संचालित औद्योगिक , व्यावसायिक तथा अन्य प्रतिष्ठान इस बात को सुनिश्चित करें कि मतदान दिवस पर कर्मचारियों को सवैतनिक अवकाश दिया जाए।

Read More: Today Live Update 4 November: आतंकी हमले से दहला पाकिस्तान, मियांवली एयरबेस में घुसे हमलावर, जबरदस्त फायरिंग जारी

आयोग के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश तथा तेलंगाना में मतदान तिथि 17 नवंबर तथा 30 नवंबर को निजी तथा सार्वजनिक प्रतिष्ठानों / दुकानों, औद्योगिक उपक्रम या व्यवसाय में कार्यरत संबंधितों के लिए उनके गृह राज्य में मतदान दिवस को सवैतनिक अवकाश घोषित किया गया है। सवैतनिक अवकाश नहीं देने पर नियोक्ता पर दण्डात्मक कार्रवाई भी की जा सकती है। आयोग के अनुसार वे कर्मचारी भी अवकाश के पात्र होंगे जिनका नाम अन्य निर्वाचन क्षेत्र में दर्ज है।

Read More: MP Assembly Election: “एक तरफ फूल, एक तरफ हाथ…” चुनावी साल में तेजी से वायरल हो रहा ये पोस्टर, जानें कहा की जनता ने लिखी ऐसी बात

आदेश में स्पष्ट किया गया है कि जो सप्ताह में सातों दिन कार्य करते हैं उन कारखानों में प्रथम एवं द्वितीय पाली के श्रमिकों को मतदान के दिन 02-02 घंटे का अवकाश घोषित किया जाए या बारी -बारी से मतदान करने की सुविधा प्रदान की जाए। मतदान की सुविधा समस्त कार्यरत श्रमिकों अथवा कर्मचारियों चाहे दैनिक वेतनभोगी या आकस्मिक श्रमिक हो उनको भी प्रदान की जाए।

Read More: School Holiday: स्कूली छात्रों के लिए खुशखबरी, इन जिलों में स्कूली छुट्टी घोषित, जानें वजह 

पहले चरण में इन 20 विधानसभा सीट पर मतदान

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण में सात नवंबर को बस्तर संभाग की सभी 12 विधानसभा सीटों के अलावा दुर्ग संभाग की आठ विधानसभा सीटों पर भी मतदान होगा। किन विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा, उसकी पूरी लिस्ट यहां देखें…

  • पंडरिया
  • कवर्धा
  • खैरागढ़
  • डोंगरगढ़ (एससी)
  • राजनंदगांव
  • डोंगरगांव
  • खुज्जी
  • मोहाला मानपुर (एसटी)
  • अंतागढ़ (एसटी)
  • भानुप्रतापपुर (एसटी)
  • कांकेर (एसटी)
  • केशकाल (एसटी)
  • कोंडागांव (एसटी)
  • नारायणपुर (एसटी)
  • बस्तर (एसटी)
  • जगदलपुर
  • चित्रकोट (एसटी)
  • दंतेवाड़ा (एसटी)
  • बीजापुर (एसटी)
  • कोंटा (एसटी)

 

 

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp